Homeबुन्देलखण्ड दस्तकपीठासीन अधिकारी की डायरी का अच्छी तरह से करें अध्ययन- डीएम

पीठासीन अधिकारी की डायरी का अच्छी तरह से करें अध्ययन- डीएम

पीठासीन अधिकारी की डायरी का अच्छी तरह से करें अध्ययन- डीएम

प्रशिक्षण केंद्र पहुंचकर मतदान कामिर्कों को दिए निर्देश

चित्रकूट ब्यूरो: जिला निवार्चन अधिकारी/जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने रविवार को अशोक पब्लिक स्कूल खोह पहुंचकर वहां चल रहे मतदान कामिर्कों के प्रशिक्षण का कक्षवार पहुंचकर जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने मतदान कामिर्कों से कहा कि आप लोग अच्छी प्रकार से ईवीएम मशीनों का संचालन तथा निवार्चन प्रपत्रों के भरने की प्रक्रिया सीख लें ताकि मतदान के दिन कोई समस्या न हो।
उन्होंने 236 चित्रकूट एवं 237 मानिकपुर विधानसभा में मतदान कामिर्कों के पोस्टल बैलट में हो रहे मतदान प्रक्रिया की व्यवस्था का भी जायजा लिया। उन्होंने कमर्चारियों से कहा कि आप लोग पोस्टल बैलट के माध्यम से शत-प्रतिशत मतदान करें। उन्होंने कहा कि सभी मतदान कमीर् पीठासीन अधिकारी की डायरी का अच्छी तरह से अध्ययन कर लें। उसमें निवार्चन की पूणर् प्रक्रिया दी गई है। कहा कि मतदान के दिन पहले से ही प्रपत्र भरकर तैयार कर ले ताकि स्ट्रांग रूम में जमा करते समय कोई समस्या न हो। जिन लोगों को वैक्सीन नहीं लगी है, वह अवश्य लगवा ले तथा जो दवाओं का किट दिया गया है, उसका उपयोग सही तरीके से।
इस मौके पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जयदेव सिंह, उप जिलाधिकारी मऊ नवदीप शुक्ला, जिला विकास अधिकारी आर के त्रिपाठी, परियोजना निदेशक ऋषिमुनि उपाध्याय, डीसी मनरेगा धमर्वीर सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी राजीव रंजन मिश्र सहित संबंधित अधिकारी व मतदान कामिर्क मौजूद रहे।

#चित्रकूट #जालौन #आन्या_एक्सप्रेस #बुन्देलखण्ड_दस्तक #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular