Homeबुन्देलखण्ड दस्तकलोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा वाद निस्तारण के लिए मांगा सहयोग

लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा वाद निस्तारण के लिए मांगा सहयोग

लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा वाद निस्तारण के लिए मांगा सहयोग
– अपर जिला जज ने बैंक अधिकारियों से साथ की बैठक
चित्रकूट ब्यूरो: जनपद न्यायाधीश और अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राधेश्याम यादव के निदेर्श पर बैंक अधिकारियों के साथ बैठक की गई। इसमें अनुरोध किया गया कि वे राष्ट्रीय लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा वादों का निस्तारण कराने में सहयोग करें।
आगामी 12 माचर् को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण कराए जाने के लिए सतीश चंद्र द्विवेदी अपर जिला जज ने सोमवार को बैंक अधिकारियों के साथ बैठक की।  इसमें बैंक वसूली निस्तारण के योग्य मामलों के अधिकाधिक निस्तारण किए जाने को लेकर चचार् की गई। बैठक में पूणर्कालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विदुषी मेहा ने भी राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में महत्वपूणर् जानकारी दीं। इस मौके पर एलडीएम आशुतोष सिंह के अलावा आयार्वतर् बैंक, पीएनबी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई एवं अन्य बैंकों के अधिकारी मौजूद रहे। उधर, सिविल जज (जूनियर डिवीजन) मऊ की अध्यक्षता में तहसील मऊ में वैकल्पिक विवाद समाधान विषय पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसमे  आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक वादों के निस्तारण एवं निशुल्क विधिक सहायता प्राप्त करने के बारे में भी बताया गया। इसमें कहा गया कि वैकल्पिक विवाद समाधान प्रक्रिया विवाद को शीघ्रता से और सौहादर््रपूणर् तरीके से सुलझाने के लिए अपनाए जाने वाले सवोर्त्तम तरीकों में से इसे एक माना गया है। इस अवसर पर इंद्रज्ञान सिंह,  सनत पांडे, अंगद निषाद,  एसपी गुप्ता,  कविता गुप्ता व अन्य लोग उपस्थित रहे।
#चित्रकूट #जालौन #आन्या_एक्सप्रेस #बुन्देलखण्ड_दस्तक #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular