Homeबुन्देलखण्ड दस्तकनिवार्चन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार कराए माक पोल- डीएम.

निवार्चन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार कराए माक पोल- डीएम.

निवार्चन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार कराए माक पोल- डीएम.
– डीएम ने देखी पोलिंग पाटिर्यों की रवानगी की व्यवस्था
चित्रकूट ब्यूरो: जिला निवार्चन अधिकारी/जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने सोमवार को चित्रकूट इंटर कॉलेज कवीर् में पोलिंग पाटिर्यों की रवानगी व्यवस्था एवं वहां हो रहे माक पोल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने दोनों विधानसभाओं के उप जिलाधिकारियों से कहा कि निवार्चन आयोग द्वारा ईवीएम मशीनों के माकपोल के लिए जो गाइडलाइन दी गई है, उसी के अनुसार कराया जाए।
उन्होंने लोक निमार्ण विभाग के अधिकारियों को निदेर्श दिए कि विधानसभा वार जो पाटिर्यां रवाना होंगी, उनके लिए अलग-अलग बैरिकेडिंग, टेंट, टेबल, वाहनों के खड़ा करने, सामग्री वितरण, उपस्थिति आदि का एक माइक्रो प्लान तैयार कर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे सुनंदू सुधाकरण, उप जिलाधिकारी सदर पूजा यादव, उप जिलाधिकारी मऊ नवदीप शुक्ला, तहसीलदार कवीर् संजय अग्रहरी, भूमि संरक्षण अधिकारी बालगोविंद यादव सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
#चित्रकूट #जालौन #आन्या_एक्सप्रेस #बुन्देलखण्ड_दस्तक #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular