Homeबुन्देलखण्ड दस्तकदोनों विधानसभाओं में शांतिपूवर्क संपन्न हुआ मतदान  कार्य - डीएम व एसपी...

दोनों विधानसभाओं में शांतिपूवर्क संपन्न हुआ मतदान  कार्य – डीएम व एसपी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

दोनों विधानसभाओं में शांतिपूवर्क संपन्न हुआ मतदान  कार्य
– डीएम व एसपी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

चित्रकूट ब्यूरो: चित्रकूट जनपद की दोनों विधानसभा सीटों के लिए पांचवे चरण के तहत रविवार को मतदान का कायर् संपन्न हो गया। साथ ही 20 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटिकाओं में कैद हो गया। मतदान को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल तथा पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने जनपद की विधानसभा 236 चित्रकूट एवं 237 मानिकपुर में हो रहे मतदान का भ्रमण कर मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।

भ्रमण के दौरान अधिकारियों ने मतदान केंद्रों में मतदान कर रहे मतदाताओं से कहा कि मतदान को भयमुक्त, सकुशल एवं शांतिपूणर् तरीके से संपन्न कराया जाएगा। आप लोगों को मतदान करने में कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कंपोजिट विद्यालय नगर क्षेत्र कवीर्, चित्रकूट इंटर कॉलेज कवीर्, प्राथमिक विद्यालय कालूपुर पाही, महामति प्राणनाथ महाविद्यालय मऊ, प्राथमिक विद्यालय कलचिहा, इंग्लिश मीडियम विद्यालय कोल मजरा, कंपोजिट विद्यालय अगरहुंडा, इंग्लिश मीडियम विद्यालय सरैंया, प्राथमिक विद्यालय मानिकपुर भाग-दो, पालेश्वरनाथ इंटर कॉलेज पहाड़ी, पूवर् माध्यमिक विद्यालय राजापुर सहित विभिन्न मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण कर शांतिपूणर् हो रहे मतदान केंद्र का जायजा लिया। उन्होंने मतदाताओं से कहा कि आप सभी लोकतंत्र के हित में अधिक से अधिक मतदान कर मतदान प्रतिशत बढ़ाएं।

#बुन्देलखण्ड_दस्तक#आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular