Homeबुन्देलखण्ड दस्तकनहर विभाग की लापरवाही से किसानों  के खेत हुए जलमग्न एसडीएम ने...

नहर विभाग की लापरवाही से किसानों  के खेत हुए जलमग्न एसडीएम ने लिया संज्ञान।

नहर विभाग की लापरवाही से किसानों  के खेत हुए जलमग्न एसडीएम ने लिया संज्ञान।

रामपुरा जालौन:- नगर रामपुरा के होलीमोड से काली पेट्रोल पंप के बीच रामपुरा माधौगढ़ पर पड़ने वाले खेतो में नहर का पानी भर जाने से  किसानों की लगभग बीस बीघा फसल नष्ट हो गयी   इससे नहर विभाग की लापरवाही देखने को मिल रही है  किसानों को काफी समस्या हो रही है जिसकी सूचना समाचार पत्र के माध्यम से उच्च अधिकारियो को अवगत किया गया था जिसमें आज एसडीएम माधौगढ़ न पुष्कर नाथ चौधरी व तहसीलदार प्रेम नारायण प्रजापत ने  तत्काल प्रभाव से  नहर विभाग जेई को लगाई लंबी फटकार लगाकर बोला, किसानों के साथ अत्याचार नहीं सहा जाएगा।माधौगढ़ से रामपुरा की ओर व बह रही नहर का पानी ओवर फ्लो व लीकेज होने से काफी किसानों के खेत भर गए थे जिससे उनको काफी नुकसान पहुंचा।गुरुवार को एसडीएम साहब ने जेई को फटकार लगाते हुए तत्काल नहर की मरम्मत व सुधार करने के  आदेश दिये अब देखते हैं जेई साहब किसानों की समस्या का समाधान कर पाते या नहीं या इसी तरह किसानों की फसल में नहर का पानी से सड़ती रहेगी।

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर

.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular