Homeबुन्देलखण्ड दस्तकचोरी किये गये ट्रक की घटना का किया सफल अनावरण

चोरी किये गये ट्रक की घटना का किया सफल अनावरण

चोरी किये गये ट्रक की घटना का किया सफल अनावरण

– तीन लाख रूपये, मोबाइल फोन व ट्रक के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

चित्रकूट ब्यूरो: पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निदेर्शन में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना मानिकपुर गिरेन्द्र कुमार सिंह एवं स्वाट प्रभारी एम पी त्रिपाठी की संयुक्त टीम द्वारा गल्ला व्यापारी का 234 क्विटंल 43 किलो गेहूं ट्रक से ले जाकर गबन करने वाली घटना का सफल अनावरण करते हुए तीन आरोपियों को तीन लाख रुपये, एक मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त ट्रक के साथ गिरफ्तार किया गया।
प्रेस वातार् के दौरान पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि कौशल किशोर गुप्ता पुत्र राम प्रसाद निवासी सुभाषनगर कस्बा व थाना मानिकपुर ने सूचना दी कि बीती आठ फरवरी को कवीर् के ट्रांसपोटर् के माध्यम से गेहूं से भरा ट्रक ड्राइवर रामनाथ पाल उफर् नत्थूपाल पुत्र जगन्नाथ उफर् दशरथ निवासी बांधी थाना रैपुरा के द्वारा इण्डस्ट्रियल एरिया गाजियाबाद के लिए भेजा था, लेकिन अभी तक वहां पर माल नही पहुंचा है और न ही ट्रक व ड्राइवर का पता चल रहा है। इस सम्बन्ध में थाना मानिकपुर में आरोपी ड्राइवर के विरूद्ध सम्बंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किए गए तथा पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी निरीक्षक थाना मानिकपुर एवं स्वाट/सविर्लांस प्रभारी को इस घटना के शीघ्र खुलासे एवं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए निदेर्श दिए। घटना के खुलासे के लिए प्रयासरत टीम बीते शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर हनुआ तिराहा से आरोपी रामनाथ पाल उफर् नत्थूपाल पुत्र जगन्नाथ उफर् दशरथ, विपिन वमार् पुत्र राममनोहर वमार् निवासीगण बांधी थाना रैपुरा व विनोद पाल पुत्र भइयालाल पाल निवासी चन्दहा थाना मऊ को तीन लाख रुपये, एक मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त ट्रक के साथ गिरफ्तार किया। पूछतांछ करने पर आरोपी रामनाथ पाल ने बताया कि ट्रक को अलीगढ़ से गाजियाबाद ले जाते समय एक ढ़ाबे पर बैठकर पूरी योजना बनाकर अपराधिक वारदात को अन्जाम दिया गया। पुलिस टीम में चैकी प्रभारी सरैंया प्रवीण कुमार सिंह, उपनिरीक्षक अरविंद कुमार पांडेय, आरक्षी पंकज, यशराज यादव, राजीव कुमार व स्वाट टीम से उपनिरीक्षक अनिल कुमार साहू, आरक्षी जीतेन्द्र कुमार व रोहित सिंह शामिल रहे ।

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular