Homeबुन्देलखण्ड दस्तकमण्डलायुक्त, झाँसी ने होली व शबे-बारात के पवर् पर सफाई व्यवस्था एवं...

मण्डलायुक्त, झाँसी ने होली व शबे-बारात के पवर् पर सफाई व्यवस्था एवं निबार्ध विद्युत/जलापूतिर् सुनिश्चित करने के दिये निदेर्श।

 

मण्डलायुक्त, झाँसी ने होली व शबे-बारात के पवर् पर सफाई व्यवस्था एवं निबार्ध विद्युत/जलापूतिर् सुनिश्चित करने के दिये निदेर्श।

उरई (जालौन) मण्डलायुक्त डाॅ0 अजय शंकर पाण्डेय द्वारा आज दिनांक 14-03-2022 को होली व शबे-रात के त्यौहार के दृष्टिगत शान्ति व्यवस्था बनाये रखने व अन्य व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करने हेतु मण्डलायुक्त श्री अजय शंकर पाण्डेय द्वारा दिनांक 14-03-2022 को गूगल मीट के माध्यम से बैठक की गयी। बैठक में समस्त जिलाधिकारीगण, झांसी, जालौन, ललितपुर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, झांसी, पुलिस अधीक्षक, जालौन/ललितपुर, नगर आयुक्त, नगर निगम झाँसी, समस्त प्रभारी अधिकारी, स्थानीय निकाय, झाँसी मण्डल, समस्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी, झाँसी मण्डल, अपर निदेशक, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, झांसी मण्डल, महाप्रबन्धक, झांसी डिवीजन जल संस्थान एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण द्वारा प्रतिभाग किया गया ।
अब षराबी ही खोलेंगे, षराब विक्रेताओं की पोल
शासन के निदेर्शानुसार होली के दिन शराबबंदी रहती है परन्तु फिर भी कुछ शराब विक्रेता शराब की दुकानों को खोलकर शराब की बिक्री अवैध रूप से करते हैं, जिसे सख्ती से रोकने हेतु मण्डलायुक्त डाॅ0 अजय शंकर पाण्डेय द्वारा गूगल मीट के माध्यम से जिलाधिकारी, झाँसी, जालौन, ललितपुर एवं पुलिस अधिकारियों को ये निदेर्श दिये गये कि कुछ व्यक्ति होली के दिन शराब पीकर हुडदंग करते हैं जिससे कानून व्यवस्था प्रभावित होती है। अतः जो भी व्यक्ति शराब पीते हुए होली के दिन पाया जाये तो उससे पूछताछ की जाये कि उसे शराब कहां से प्राप्त हुई, किस विक्रेता द्वारा शराब दी गयी है? उस विक्रेता के विरूद्ध दण्डात्मक कायर्वाही करते हुए अनुबन्ध-पत्र निरस्तीकरण की कायर्वाही की जाए।
मण्डलायुक्त डाॅ0 अजय शंकर पाण्डेय द्वारा गूगल मीट के माध्यम से मण्डल के तीनों जनपदों के जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक एवं आबाकारी विभाग के अधिकारियों को निदेर्श दिये गये कि होली के दिन शासन के निदेर्शानुसार शराब की बन्दी रहती है फिर भी काफी व्यक्ति उस अवधि में शराब पीकर इधर-उधर घूमते हुए पाये जाते हैं और नाना प्रकार की समस्याऐं उत्पन्न करते हैं जो शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत उचित नहीं है।यह भी निदेर्श दिये गये कि शराब के अवैध निष्कषर्ण व विक्री पर निगरनी रखी जाय तथा होली के दिन शराब बन्दी को दृष्टिगत रखते हुए किसी भी स्तर पर शराब की विक्री न होने पाय। इस हेतु सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा अधिक से अधिक क्षेत्र भ्रमण किये जाय तथा इसकी गुप्त रूप से भी निगरानी करायी जाये।

शबे-बारात के दिन देर रात्रि में लोग भ्रमण करते हैं तथा धामिर्क स्थलों पर जाते हैं इसको भी ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारीगण/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक प्रभावी कायर्वाही सुनिश्चित करायें ताकि कोई विवाद की स्थिति उत्पन्न न हो। पुलिस पेट्रोलिंग के माध्यम से उपद्रवी तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखी जाय।
नगर आयुक्त, नगर निगम, झांसी व प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय को निदेर्श दिये गये कि होली दहन स्थलों पर प्रभावी साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाय तथा स्थलों को चूना से चिन्हित किया जाय। क्षेत्र में कूड़ा पोईंटों पर अधिक कूड़ा इकट्ठा न होने पाये इस हेतु कूड़ा वाहन सक्रिय रहें।
महाप्रबन्धक, झांसी डिवीजन जल संस्थान को निदेर्श दिये गये कि होली व शबे-रात को दृष्टिगत रखते हुए सभी जगहों पर पयार्प्त जलापूतिर् सुनिश्चित की जाय तथा सभी टैंकरों को चालू अवस्था रखा जाय ताकि आवश्यकतानुसार टैंकरों के माध्यम अधिक से अधिक जलापूतिर् सुनिश्चित की जा सके। त्यौहारों के अवसर पर जलापूतिर् सुनिश्चित किये जाने के सम्बन्ध में महाप्रबन्धक जल संस्थान एक रिपोटर् तैयार कर समस्त जिलाधिकारी को उपलब्ध करा दें तथा जल संस्थान के जनपद स्तर के अधिकारी अपने जिलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर उनके निदेर्शानुसार जलापूतिर् सुनिश्चित करायें।
जिलाधिकारीगण विद्युत विभाग के अधिकारियों को निदिर्ष्ट कर दें कि त्यौहार के अवसर पर पयार्प्त विद्युत आपूतिर् सुनिश्चित की जाय तथा विद्युत विभाग के अधिकारी होली दहन स्थल का निरीक्षण करा लें कि होली दहन स्थल पर विद्युत लाइन/ट्रांसफामर्र से कोई अप्रिय घटना घटित न हो। इस सम्बन्ध में अग्निशमन के अधिकारियों को भी आवश्यक निदेर्श निगर्त किये जायंे।
समस्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी व अपर निदेशक, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, झांसी को निदेर्श दिये गये कि होली व शबे-बारात के अवसर पर समस्त सी0एच0सी0 व पी0एच0सी0 खुले रहें तथा यह सुनिश्चित कर लिया जाये कि आवश्यक स्टाफ व दवायें पयार्प्त मात्रा में हों।

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular