Homeबुन्देलखण्ड दस्तकपीएम स्वनिधि योजनान्तर्गत 45 दिवसीय विशेष अभियान के अन्तर्गत विशेष "मेगा कैम्प"...

पीएम स्वनिधि योजनान्तर्गत 45 दिवसीय विशेष अभियान के अन्तर्गत विशेष “मेगा कैम्प” का आयोजन

पीएम स्वनिधि योजनान्तर्गत 45 दिवसीय विशेष अभियान के अन्तर्गत विशेष “मेगा कैम्प” का आयोजन

उरई ( जालौन) परियोजना अधिकारी डूडा अखिलेश चंद्र तिवारी ने बताया कि पीएम स्वनिधि योजनान्तर्गत 45 दिवसीय विशेष अभियान के अन्तर्गत विशेष “मेगा कैम्प” का आयोजन दिनांक 14-15 मार्च एवं 24-25 मार्च 2022, सुबह 10 बजे से सायं 05:00 बजे तक जनपद के सभी नगर पालिका परिषद / नगर पंचायतों में किया जायेगा। उक्त जानकारी देते हुए परियोजना अधिकारी डूडा, जालौन स्थान उरई ने बताया कि विशेष कैम्पो के दौरान सभी स्वीकृत आवेदनों को बैंकों से समन्वय बनाकर निस्तारित कराते हुए ऋण वितरण की कार्यवाही कराई जायेगी। बैंको अथवा डिजीटल पेमेन्ट एग्रीगेटर्स से समन्वय कर प्रत्येक ऋण प्राप्त वेण्डर्स को डिजीटल साक्षर कराने के लिए डिजीटली लेनदेन का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। नगरीय निकायों में 15 करोड़ प्रति माह डिजीटल लेनदेन का लक्ष्य निर्धारित है। इस लक्ष्य की प्राप्ति हेतु प्रति वेण्डर द्वारा प्रतिमाह कम से कम 200 डिजीटल लेनदेन (किसी भी मूल्य के) किये जाने हेतु उन्हें जागरूक / गतिशील किया जायेगा, जिससे वेण्डर्स को अधिक से अधिक कैशबैक की धनराशि प्राप्त हो सके। कैम्पों में वेण्डर्स की मदद हेतु हेल्प डेस्क की स्थापना की जायेगी। पोर्टल पर लम्बित बैंक से वापस आने वाले आवेदनों की त्रुटि दूर कराकर बैंक आवेदन पत्रों का निस्तारण कराया जायेगा। डिजीटल लेनदेन हेतु जिन वैण्डर्स के पास क्यू आर कोड उपलब्ध कराया जायेगा एवं वेण्डर्स को डिजीटल लेनदेन का प्रशिक्षण दिया जायेगा। जनपद में प्रथम लोन 6114 लक्ष्य के सापेक्ष 5678 पथ विक्रेताओं का ऋण वितरित एवं 31 पथ विक्रेताओं को द्वितीय लोन, 3598 पथ विक्रेताओं को क्यू आर कोड दिया गया है।

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular