Homeबुन्देलखण्ड दस्तकयंग साइंटिस्ट व फेलोशिप अवाडर्स उदघोषणा के साथ युवा वैज्ञानिक कांग्रेस सम्पन्न

यंग साइंटिस्ट व फेलोशिप अवाडर्स उदघोषणा के साथ युवा वैज्ञानिक कांग्रेस सम्पन्न

यंग साइंटिस्ट व फेलोशिप अवाडर्स उदघोषणा के साथ युवा वैज्ञानिक कांग्रेस सम्पन्न

– 23 वैज्ञानिकों को यंग साइंटिस्ट अवाडर् व 156 को मिलेगा फेलोशिप अवाडर्

चित्रकूट ब्यूरो: मध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद भोपाल और महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में चार दिवसीय मध्य प्रदेश युवा वैज्ञानिक कांग्रेस का समापन सत्र हाइब्रिड मोड में संपन्न हुआ। इस अवसर पर 23 प्रतिभागियों को यंग साइंटिस्ट अवाडर् व तकनीकी सत्रों में सहभागिता करने वाले समस्त 156 युवा वैज्ञानिकों को फेलोशिप अवाडर् देने की घोषणा की गई। इन सभी वैज्ञानिकों को आगामी अप्रैल माह में आयोजित एक विशेष कायर्क्रम में प्रत्यक्ष रूप से आमंत्रित कर अवाडर् प्रदान किये जायेंगे और चिन्हित युवा वैज्ञानिकों को यंग साइंटिस्ट अवाडर् की निधार्रित सम्मान राशि ऑनलाइन माध्यम से उनके बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर की जाएगी।
ग्रामोदय विश्वविद्यालय के आईटी सभागार में हाईब्रीड में आयोजित समापन सत्र के मुख्य अतिथि महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो भरत मिश्रा और विशिष्ट अतिथि मध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के पूवर् महानिदेशक प्रो. प्रमोद के. वमार् रहे। अध्यक्षता मध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के महानिदेशक डॉ अनिल कोठारी ने की। स्वागत उदबोधन एमपीसीएसटी के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं समन्वयक डॉ रवि शंकर भारद्वाज का रहा। ग्रामोदय विवि के अधिष्ठाता विज्ञान एवं पयार्वरण संकाय व समन्वयक प्रो आई पी त्रिपाठी ने तथ्यात्मक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। अवाडर््स उद्घोषणा युवा वैज्ञानिक कांग्रेस के संयोजक डॉ मनोज कुमार राठौर ने की। यंग साइंटिस्ट अवाडर् पाने वालों में प्रभा प्रवीण राय कलाल, ए सुभाष, आदृला चटजीर्, सूयर् देव मिश्रा, सौरभ गुप्ता, सना अकबर, कनक नारायण मुहरिर्र, चंद्रभान पटेल, संदीप चैधरी, आनम  खान, प्रीति सागरिका, हरविंद्र सिंह, पुष्पांजय कुमार सिंह, सिल्विया सराहलाल, नवेदा अरविंदम, ओमकार, उमेश किंकर, अंकित तिवारी, सवोदीप पाल, शिखा रानी साहू, रियंका कमार्कर, सोनाली राजपूत, श्रुति भट्ट एवं प्रवेश कुमार द्विवेदी आदि है।
——————-

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular