Homeबुन्देलखण्ड दस्तकसफाई के प्रति जागरूकता लाने से ही सफल होगा सफाई अभियान- राकेश

सफाई के प्रति जागरूकता लाने से ही सफल होगा सफाई अभियान- राकेश

सफाई के प्रति जागरूकता लाने से ही सफल होगा सफाई अभियान- राकेश

– कामदगिरि स्वच्छता समिति ने चलाया सफाई अभियान

चित्रकूट ब्यूरो: जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल के मागर्दशर्न में कामदगिरि स्वच्छता समिति द्वारा कामदगिरि परिक्रमा मागर् में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत इस रविवार को भी उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश प्रशासन के सहयोग से परिक्रमा मागर् व कामदगिरि में साफ-सफाई का कायर् किया गया। जिसमें वन प्रभाग चित्रकूट सतना का भी सराहनीय योगदान रहा। साफ-सफाई के बाद स्थानीय दुकानदारों से अतिक्रमण व गंदगी न फैलाने के लिए जागरूक किया गया।
कामदगिरि स्वच्छता समिति के अध्यक्ष राकेश केशरवानी ने कहा कि दीपावली बाद शुरू हुए इस सफाई अभियान में अब तक यह बात उभर कर सामने आई है कि जन जागरूकता के अभाव में परिक्रमा मागर् व कामदगिरि में गंदगी फैल रही है। इसको नियंत्रित करने के लिए सभी को आत्ममंथन करना चाहिए और कामदगिरि व परिक्रमा मागर् के दुकानदारों व निवासियों को स्वयं जागरूक होकर सफाई के प्रति सजग रहना होगा, तभी स्वच्छता अभियान सफल होगा। सफाई अभियान में वन प्रभाग के डिप्टी रेंजर रामबाबू मिश्रा, सत्यनारायण पांडेय, जानकी प्रसाद विश्वकमार्, वनरक्षक जे पी मिश्रा, वीरेंद्र मिश्रा, सुधाकर तिवारी, सदर नायब तहसीलदार ऋषि नारायण सिंह, नगर परिषद चित्रकूट के स्वच्छता प्रभारी प्रभात सिंह, सफाई नायक जानकी प्रसाद कुशवाहा की पूरी टीम, स्वच्छता समिति के महासचिव शंकर यादव, अंजू वमार्, राजेंद्र कुमार त्रिपाठी, विनोद वमार्, पदमेंद्र त्रिपाठी, शारदा, संजय यादव, राजकुमार, सीताराम, राजेश, छोटू पटेल, नवल, जानकी, राजा मिश्रा, सोनू यादव, चुन्नीलाल आदि शामिल रहे।

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular