Homeबुन्देलखण्ड दस्तकजिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व मुख्य विकास अधिकारी अभय कुमार श्रीवास्तव ने आंगनबाड़ी...

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व मुख्य विकास अधिकारी अभय कुमार श्रीवास्तव ने आंगनबाड़ी केन्द्र शिवपुरी वार्ड- 25 में पोषण पखवाड़ा का शुभारम्भ फीता काटकर किया गया।

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व मुख्य विकास अधिकारी अभय कुमार श्रीवास्तव ने आंगनबाड़ी केन्द्र शिवपुरी वार्ड- 25 में पोषण पखवाड़ा का शुभारम्भ फीता काटकर किया गया।

उरई (जालौन)- भारत सरकार के निर्देश के कम में दिनांक 21 मार्च से 04 अप्रैल 2022 के मध्य जनपद जालौन के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया जाना है। जिसके क्रम में जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केन्द्र शिवपुरी वार्ड- 25 में पोषण पखवाड़ा का शुभारम्भ करते हुये केन्द्र पर उपस्थित 0 से 6 वर्ष आयु के बच्चों का वजन व लम्बाई / ऊंचाई का मापन करवाया तथा बच्चों एवं महिलाओं को स्वास्थ्य, पोषण शिक्षा एवं साफ-सफाई के सम्बन्ध में जागरुक किया तथा पोषण वाटिका का निरीक्षण करते हुये पोषण युक्त पौधे रोपन करने हेतु निर्देशित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी अभय कुमार श्रीवास्तव द्वारा नया पटेल नगर वार्ड 18 उरई में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र पर पोषण पखवाड़ा का शुभारम्भ / उद्घाटन किया तथा बच्चों के वजन व लम्बाई / ऊचाई का मापन कराते हुये उनके पोषण श्रेणी का चिन्हांकन करने व जितने बच्चों का मापन किया गया उनकी फीडिंग भारत सरकार द्वारा विकसित पोषण ट्रकर ऐप्प पर कराने हेतु निर्देशित किया गया।जिला कार्यक्रम अधिकारी इफ्तेखार अहमद द्वारा अवगत कराया गया कि पोषण पखवाड़ा का आयोजन दो व्यापक क्षेत्रों पर विशेष महत्व दिये जाने हेतु किया जा रहा है बच्चे की पहचान व उत्सव आयोजन स्वस्थ भारत के लिए आधुनिक और पारम्परिक प्रथाओं के एकीकरण पर केन्द्रित गतिविधियां इसी के अन्तर्गत समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों पर वृहद अभियान चलाकर बच्चों का वजन करना, लैगिक संवेदनशीलता और जल प्रबन्धन, एनीमिया प्रबन्धन व रोकथाम तथा विशेष रूप से जनजातीय क्षेत्रों में महिलाओं व बच्चों के लिए पारम्परिक भोजन को बढ़ावा देने के सम्बन्ध में जन जागरुकता आदि गतिविधियों का आयोजन प्रतिदिन आंगनबाड़ी केन्द्रों पर किया जाना है।उपरोक्त पोषण पखवाड़ा के शुभारम्भ / उद्घाटन कार्यक्रम में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की सी०डी०पी०ओ० विमलेश आर्या, सूचना विभाग से आकाश मिश्रा, मुख्य सेविका देवीकारानी आंगनबाड़ी कार्यकत्री रानी कुशवाहा, सीमा परवीन, नीलम, रेशमा रेखा ज्योति एवं वरिष्ठ लिपिक रमाकान्त दोहरे, आदर्श तिवारी उपस्थित रहे।

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular