Homeबुन्देलखण्ड दस्तकमानिकपुर विधायक की पहल पर मुक्त हुए पाठा के 14 कामगार

मानिकपुर विधायक की पहल पर मुक्त हुए पाठा के 14 कामगार

मानिकपुर विधायक की पहल पर मुक्त हुए पाठा के 14 कामगार

चित्रकूट ब्यूरो: मानिकपुर विधायक अविनाशचंद्र द्विवेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव की सराहनीय पहल के चलते और पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निदेर्शन में चौकी प्रभारी सरैंया प्रवीण सिंह तथा उनके हमराही अरुण यादव द्वारा महाराष्ट्र के जनपद लातूर में चित्रकूट जनपद के 14 कामगार मजदूरों को अवमुक्त कराया गया।
गौरतलब है कि रामनरेश कोल पुत्र कालीचरन निवासी ग्राम करौंहा थाना मारकुण्डी और क्षेत्र के अन्य आदिवासी परिवारों के लड़कों को रोजगार देने के नाम पर एक व्यक्ति ले गया था। इसके बाद महाराष्ट्र में आदिवासी परिवारों के इन दजर्न भर युवाओं को जबरन रोक लिया गया और घर आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया। इसकी जानकारी रामनरेश और बब्बू कोल ने मानिकपुर विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी और जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव को स्थानीय कायर्कतार्ओं और समाजसेवी गुड्डू चैरिहा के जरिए दी। मानिकपुर विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष ने इस मामले को बेहद संवेदनशीलता से लेते हुए चित्रकूट पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल से वातार् की। साथ ही महाराष्ट्र में भी सम्पकर् किया। उन्होंने बताया कि रामनरेश के पुत्र सुभाष व विक्रम सहित गांव के 19 अन्य लड़कों को चुन्नू दजीर् पुत्र रामलाल निवासी ग्राम रामपुर थाना मानिकपुर काम करने के लिए दो महीने पहले लातूर महाराष्ट्र ले गया था। वहां से गांव के जगदीश कोल पुत्र कैलाश कोल, दिलीप कोल पुत्र भोला कोल सहित कुल सात लोग वापस आ गये, जबकि अन्य लोग वापस नहीं आए। पूछने पर वहां से लौटे जगदीश कोल ने बताया कि उसका लड़का सुभाष व विक्रम सहित गांव के अन्य लोग लातूर महाराष्ट्र में जहां काम करते हैं, वहां से उन्हें आने नहीं दिया जा रहा है। इस पर प्राप्त प्राथर्ना पत्र के आधार पर पुलिस अधीक्षक से अनुमति प्राप्त कर चैकी प्रभारी सरैंया प्रवीण सिंह व आरक्षी अरुण यादव द्वारा महाराष्ट्र के जनपद लातूर जाकर शिकायतकतार् के बेटों सहित कुल 14 मजदूरों को स्थानीय थाना पुलिस की मदद से कायर्स्थल से अवमुक्त कराकर 29 माचर् को जनपद चित्रकूट लाया गया। अवमुक्त कराये गये मजदूरों में सुभाष व विक्रम पुत्रगण रामनरेश कोल, रामऔतार पुत्र बब्बू कोल, संजय कोल पुत्र भोला कोल, मिथुन कोल पुत्र रामकेश कोल, श्रीचन्द्र कोल पुत्र गणेश, अभिषेक कोल पुत्र रामगरीब, आशीष कोल पुत्र शिवप्रसाद, अभिशेक पाल उफर् छोटुआ पुत्र जगप्रसाद, छेदीलाल पुत्र रामशरण, अनूप पुत्र लंगड़ कोल, विधायक कोल पुत्र बया, शिवकुमार पुत्र खेत्तू व रोहित कोल पुत्र रामशरण निवासीगण ग्राम करौंहा थाना मारकुण्डी शामिल रहे। सकुशल घर पहुंचने पर आदिवासी परिवारों ने मानिकपुर विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष को धन्यवाद दिया है।

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular