Homeबुन्देलखण्ड दस्तकयमुना  नदी में नहाते समय डूबे तीन युवकों के शव बरामद

यमुना  नदी में नहाते समय डूबे तीन युवकों के शव बरामद

यमुना  नदी में नहाते समय डूबे तीन युवकों के शव बरामद

एसडीआरएफ की टीम ने तीनों शव खोज निकालने में की कामयाबी हासिल

 

जनपद औरैया के अजीतमल क्षेत्राधिकारी द्वारा अत्यधिक प्रयास के साथ 30 घंटे में तीनों शवों को खोज पाये

अंजनी कुमार सोनी/ सौरभ कुमार

रामपुरा(जालौन):- जनपद औरैया  के अयाना थाना क्षेत्र के ग्राम  बीजलपुर के यमुना नदी घाट पर बना पीपो का पुल के पास जनपद जालौन की सुप्रसिद्ध श्रद्धा भाव रखने वाली प्राचीन जालौन देवी मंदिर के बगल में बने पुल को पार कर कल तीन युवक नहाते समय डूब जाने के कारण उनकी मौत हो गई थी। जिसकी सूचना अयाना थाना पुलिस को यमुना किनारे सब्जी की खेती करने वाले किसान ने अयाना थाना पुलिस को सूचना दी थी। सूचना जालौनी माता पर दी गई थी ।थोड़ी ही देर में अफरा तफरी का माहौल बन गया था ।घटना की सूचना मिलते ही बॉडर होने के चलते कुठौंद थाना अध्यक्ष रमेश चन्द्र मिश्रा भी अपने दलबल के साथ कल घटना स्थल पर पहुंच गए थे ।यमुना में डूबे तीनो युवकों की पहचान उनके कपड़ो और मोटरसाइकिल से हुई थी तीनो  युवक थाना कुठौंद के अंतर्गत ग्राम शेखपुर अहीर के गजेन्द्र पुत्र मूलचरण याज्ञिक,राज पुत्र दर्शन याज्ञिक और एक युवक मोहन पुत्र सन्तोष यादव आलमपुर के रूप में हुई थी। कल शाम से ही एनडीआरएफ की टीम थाना अयाना, थाना कुठौंद की पुलिस के सहयोग शव खोज रहे थे। कड़ी मेहनत के बाद क्षेत्राधिकारी अजीतमल द्वारा अत्यधिक प्रयास के चलते एनडीआरएफ के इंचार्ज अखिलेश कुमार को आखिर कर दोपहर 2 बजे तक तीनो शव यमुना नदी से बरामद कर लिए। तीनो शवो का अयाना थाना पुलिस ने पंचनामा भर के औरैया जनपद के ककोर मुख्यालय को भेज दिया

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular