Homeबुन्देलखण्ड दस्तकतेज धूप से लोगों के सूखे कंठ प्याऊ का ठिकाना नहीं।

तेज धूप से लोगों के सूखे कंठ प्याऊ का ठिकाना नहीं।

तेज धूप से लोगों के सूखे कंठ प्याऊ का ठिकाना नहीं।

रामपुरा (जालौन) :-गर्मी बढ़ने के बाद भी नगर में एक भी प्याऊ की व्यवस्था नहीं तेज धूप की वजह से गर्मी अपने पूरे शबाब पर है। धूप की वजह से लोग सड़क पर निकलने के लिए कतरा रहे हैं लेकिन नगर पंचायत ने लोगों को  कंठ तर कर रखने की अभी तक सुध नहीं ली है खास बात यह है कि नगर पंचायत द्वारा प्याऊ लगवाना तो दूर की बात है अभी तक जगह को चिन्हित भी नहीं किया गया इसके चलते नगर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले राहगीरों के कंठ सूख रहे हैं उनके लिए बाजार से पानी के पाउच, पानी की बोतल खरीद कर अपनी प्यास बुझाते नजर आते हैं ।इसी साल अप्रैल जैसी गर्मी मार्च के महीने में ही शुरू हो गई थी ऊपर से तेज धूप से लोगों का बुरा हाल नजर आता है सड़क पर निकलने के दौरान धूप से लोगों को गला सूख रहा है नगर के जिम्मेदार अनजान नजर आ रहे हैं पिछले कई सालों से राहगीरों को अपनी प्यास बुझाने के लिए प्याऊ की व्यवस्था की जाती रही। पिछले साल भी करीब दो से तीन जगह स्थानों को चिन्हित करके प्याऊ खोले गए थे लेकिन इस बार मार्च का पूरा महीना निकल गया और धूप पर गर्मी अपने पूरे चरम पर है मगर नगर पंचायत में प्याऊ खोले जाने की अभी तक कोई कार्य योजना नहीं बनी है नगर में निनावली स्टैंड,उमरी स्टैंड व सब्जी मंडी गेट पर ,अम्बेडकर चौराहे ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ये जगह नगर की प्रमुख जगह है जहां जनता का आना जाना लगा रहता है ।प्याऊ की व्यवस्था नही है।

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular