Homeबुन्देलखण्ड दस्तकजिले के तीन मूल्यांकन केंद्रों में बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य...

जिले के तीन मूल्यांकन केंद्रों में बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य शुरू

जिले के तीन मूल्यांकन केंद्रों में बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य शुरू

– जिला विद्यालय निरीक्षक ने परीक्षकों को दिए
सावधानी के साथ कापियां जांचने के निर्देश

चित्रकूट ब्यूरो: माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा संचालित हाई स्कूल व इंटरमीडिएट बोडर् परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कायर् शनिवार से शुरू हो गया है। परिषद कायार्लय द्वारा जनपद के तीन विद्यालयों को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। जिसमें चित्रकूट इंटर कॉलेज कवीर् में इंटर की कापियांे तथा जीजीआईसी और गंगा प्रसाद जनसेवा इंटर कॉलेज कवीर् में हाईस्कूल की कॉपियों का मूल्यांकन कायर् शुरू हो गया है। मूल्यांकन कायर् को निष्पक्ष और सावधानीपूवर्क संपादित कराने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम ने उपनियंत्रकों व सभी परीक्षकों के साथ बैठक करके मूल्यांकन संबंधी सभी नियम कानूनों की जानकारी देकर मूल्यांकन कायर् करने में पूरी सावधानी बरतने के निदेर्श दिए है। उन्होंने कहा कि इस बार सरकार कापियों के मूल्यांकन के प्रति उदारवादी नीति अपनाए जाने पर बल दिया है और जिस परीक्षाथीर् की हैंडराइटिंग सुंदर होगी उसे इसके लिए एक अंक मिलेगा।इ सके अलावा कोई भी परीक्षक मूल्यांकन केंद्र में मोबाइल नहीं लाएगा और परीक्षक निधार्रित मानकों के अनुरूप ही कॉपियों का मूल्यांकन करेगे। इंटर में 45 कापी ही परीक्षक जांच पाएंगे, जबकि हाई स्कूल में 50 कॉपियों का मूल्यांकन हर परीक्षक को करना है। इससे ज्यादा मूल्यांकन कायर् अब नहीं होगा, उन्होंने कहा कि डिप्टी हेड अवाडर् ब्लैंकों में अंक चढ़ाने का काम पूरी सावधानी से करेंगे तथा अंक चढ़ाने में वोवर राइटिंग नहीं होनी चाहिए। बताया कि प्रतिदिन परीक्षकों की उपस्थिति ऑनलाइन होगी। साथियों का रिकॉडर् भी ऑनलाइन दजर् कराना होगा। उप नियंत्रक डॉ रणवीर सिंह चैहान ने कहा कि कॉपियों का मूल्यांकन करते समय बाएं तरफ अंक चढ़ाए जाएंगे, ऊपर अंक स्पष्ट होना चाहिए, योग के पास परीक्षक अपना नंबर नहीं लिखेंगे दूसरी निधार्रित जगह पर ही अपना हस्ताक्षर और परीक्षक संख्या लिखें, कापियों का मूल्यांकन सुबह 10ः00 बजे से शाम 5ः00 बजे तक चलेगा। पहले दिन डिप्टी हेड ही कॉपियों का मूल्यांकन 20-20 की संख्या में किए है। अगले दिन से डिप्टी हेड कोई कॉपी नहीं जांचेंगे, सहायक परीक्षकों द्वारा जांची गई कॉपियों की रेंडम चेकिंग करके उप नियंत्रक को आख्या देंगे। कॉपियों के रखरखाव के लिए कोठार की स्थापना की गई है। जिसमें चित्रकूट इंटर कॉलेज कवीर् में विजय कुमार पांडेय, मनोज कुमार पांडेय, रमेश कुमार राय, ललक सिंह यादव की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा पत्राचार में प्रभारी रामबचन सिंह, महेंद्र शुक्ला, शैलेन्द्र सिंह व पुष्पेंद्र सिंह की ड्यूटी लगाई गई।

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular