Homeबुन्देलखण्ड दस्तकवाहन चालकों को दी गई यातायात नियमों का पालन करने की सलाह

वाहन चालकों को दी गई यातायात नियमों का पालन करने की सलाह

वाहन चालकों को दी गई यातायात नियमों का पालन करने की सलाह

– चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताह का हुआ समापन

चित्रकूट ब्यूरो: पुलिस अधीक्षक अतुल शमार् के निदेर्शन में चतुथर् सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन समारोह का आयोजन अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार राय की अध्यक्षता व क्षेत्राधिकारी नगर शीतला प्रसाद पांडेय, एआरटीओ प्रदीप कुमार देशमणि व यातायात प्रभारी योगेश कुमार यादव की उपस्थिति में बस स्टैंड बेड़ी पुलिया में किया गया।
समापन अवसर पर निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसमें डॉक्टरों की टीम ने वाहन चालकों का स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण कियाएवं स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक सुझाव दिए। समारोह में अपर पुलिस अधीक्षक ने समस्त वाहन चालकों को अपने वाहनों का फिटनेस, रजिस्ट्रेशन, बीमा एवं वैध ड्राइविंग लाइसेंस अवश्य बनवाने के निदेर्श दिए तथा सभी प्रकार के कागजात रखनें, सुरक्षित रूप से वाहनों को धीमी गति से चलाने व यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी। एआरटीओ प्रदीप कुमार देशमणि ने कहा कि सभी वाहचन चालक सड़क पर लगे व बने यातायात संकेतों का अवश्य अनुपालन करें। क्षेत्राधिकारी नगर ने कहा कि सभी चालक धीमी गति से एवं सतकर्ता पूवर्क वाहन चलाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन/हेडफोन का प्रयोग न करें, ओवरलोड सवारी न बैठाए, प्रेशर हॉनर् का प्रयोग न करें तथा यातायात नियमों का पालन का अवश्य करें। यातायात प्रभारी योगेश कुमार यादव ने वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया एवं पालन करने की अपील की। साथ ही यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलायी। इस मौके पर पीटीओ वीरेंद्र राजभर, पीटीओ संतोष त्रिपाठी, परिवहन विभाग एवं यातायात विभाग के अधिकारी व कमर्चारी एवं वाहन चालक उपस्थित रहे।

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular