Homeबुन्देलखण्ड दस्तककुठौंद निवासी अमित नीखरा द्वारा रविंद्र गुप्ता के साथ कर रहे दस...

कुठौंद निवासी अमित नीखरा द्वारा रविंद्र गुप्ता के साथ कर रहे दस लाख रुपए की बेईमानी की नियत

कुठौंद निवासी अमित नीखरा द्वारा रविंद्र गुप्ता के साथ कर रहे दस लाख रुपए की बेईमानी की नियत

सन दो हजार अट्ठारह में दोनों लोगों ने खरीदा था पार्टनरी में ट्रक

रामपुरा जालौन:- थाना कुठौंद मैं अमित नीखरा पुत्र आदित्य नीखरा निवासी ग्राम कुठौंद की शिकायत रविंद्र गुप्ता पुत्र पूरन लाल गुप्ता निवासी कुठौंद के द्वारा कई बार प्रार्थना पत्र दिया गया। जिस पर थाना पुलिस के समक्ष रुपए के लेनदेन के बारे में आपसी समझौता करने को कह देते थे लेकिन कई बार आपसी समझौता चंद्र भले लोगों के समक्ष लिखा गया। जिस पर अमित नीखरा द्वारा दस लाख रुपए देने की कभी नियत नहीं बनाई। आजकल -आजकल कहकर डालते चले आ रहे हैं। इसका विशेष कारण यह माना जा सकता है ।कि यह भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता भी है। इसलिए इनके ऊपर थाना कुठौंद पुलिस कोई दबाव नहीं बना पाती है ।तब प्रार्थी ने पुलिस अधीक्षक जालौन स्थान उरई को दिनांक 22 अप्रैल 2022 को शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करते हुए बताया सन 2018 में ट्रक नंबर 8761 अमित नीखरा पुत्र  आदित्य नीखरा के साथ ट्रक में पाटनरी की थी तथा अमित नीखरा के पास पहले से भी ट्रक थे ।इसलिए अमित के कहने पर पाटनरी की थी। जिसका हिसाब ट्रकों की आमदनी का हमसे इनके के पिता आदित्य अपनी दुकान पर बुला कर लेते थे ।प्रार्थी को जब भी किस्त जमा करने की आवश्यकता होती थी तो सिर्फ किस्त का रुपया अमित के पिता से ले लेते थे ।प्रार्थी ने जब अक्टूबर सन् 2018 में अपनी गाड़ी का हिसाब मांगा तो अमित नीखरा जो भारतीय जनता पार्टी के कुठौंद मंडल अध्यक्ष है। इन्होंने तथा इनके पिता ने साथ देने से मना कर दिया ।जबकि अमित व इनके पिता के पास प्रार्थी का लगभग दस लाख रुपए तथा डीजल टैंक भगवान मोटर्स का बाकी है ।तथा तमाम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी व क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों के बीच बैठने के लिए कहा तो उक्त लोग समक्क्ष बैठने के लिए तैयार नहीं हुए ।तथा नवंबर 2020 में रात्रि करीब 9:00 बजे प्रार्थी अपनी दुकान पर बैठा था ।उसी समय अमित व इनके पिता प्रार्थी की दुकान पर आए और आते ही प्रार्थी व उसके पुत्र गौरव व सौरभ की गाली गलौज करने लगे और धमकी देने लगे कि साले आज के बाद यदि ट्रक व डीजल टैंक भगवान मोटर्स का दस लाख रुपए मांगा तो तुझे व तेरे लड़कों को झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवा देंगे। क्योंकि हमारी सरकार चल रही है। जैसा हम चाहेंगे वैसे ही प्रशासन मेरी सुनता है। इसके बाद इन लोगों द्वारा मारपीट का कृत शुरू हो गया ।और प्रार्थी के साथ मारपीट करने लगे। जिसकी सूचना थाना कुठौंद की पुलिस को देकर बुलवाया जिस पर थाना कुठौंद में पंचायत हुई ।जिसमें यह तय हुआ कि मई2021तक पूरा हिसाब चैक करके तुम्हारा तथा डीजल टैंक भगवान मोटर्स का दस लाख रुपए देने के लिए तैयार हो गये। समझौता की लिखा पढ़ी थाना कुठौंद में की गई थी ।किन्तु उसके बाद प्रार्थी रविंद्र गुप्ता ने अमित नीखरा व उनके पिता आदित्य नीखराको सूचना भिजवाई कि हमारा रुपया दे दिया जाए। लेकिन आज तक उक्त लोगों द्वारा रुपए अदा किए गए । तथा धमकी दी गई कि थाना कुठौंद में भी मेरे खिलाफ शिकायत की और सीओ जालौन के यहां भी हो आए ।अब तुम एसपी व डीजीपी के पास चले जाना  तुम हमारा  कुछ नहीं बिगाड़ सकते और ना ही अपने रुपए ले पाओगे । क्योंकि हमारा राजनीतिक वर्चस्व है। हमारा तुम कुछ नहीं कर पाओगे तथा बार-बार धमकी दी जा रही है।  यदि कोई कार्यवाही की तो किसी झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवा देंगे । तभी तुम रुपए मांगना भूलोगे ।प्रार्थी कानून पर भरोसा रखने वाला व्यक्ति है। पार्टी के मंडल अध्यक्ष होने का दब- दबा दिखाकर पार्टी का वर्चस्व दिखा कर अमानत के रुपए हड़पना चाहते हैं । उक्त लोगों द्वारा अमानत में खयामत करने की पोजीशन साफ नजर आ रही है।इसलिए प्रार्थी समाचार पत्रों के माध्यम से आपको अवगत करा रहा हैं । प्रार्थी के रुपए दिलाए जाए । यदि उक्त लोगों की रुपए देने की नियत ना हो ऐसी स्थिति में उक्त लोगों के विरुद्ध  कानूनी कार्यवाही करना न्यायोचित है ।ताकि प्रार्थी को न्याय मिल सके।

.

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular