Homeबुन्देलखण्ड दस्तकनांदी हनुमान मंदिर जानें वाले रास्ते नांदी चैराहा शाम होते ही मयखाने...

नांदी हनुमान मंदिर जानें वाले रास्ते नांदी चैराहा शाम होते ही मयखाने में तब्दील

नांदी हनुमान मंदिर जानें वाले रास्ते नांदी चैराहा शाम होते ही मयखाने में तब्दील

पहाड़ी, चित्रकूट: जिले के पहाड़ी कस्बे से होकर रोजाना हजारों श्रद्धालु सुप्रसिद्ध नांदी के  हनुमान मन्दिर दशर्न के लिए जातें हैं, उसी रास्ते में आबकारी विभाग ने शासनादेश को ताक पर रखकर देशी और विदेशी मदिरा की दुकानों का आवंटन करके खुलवा दिया है। जैसे ही  शाम होती हैं मदिरा के शौकीन वहां पर पहुंच कर दुकानों के आसपास सजी चखने की दुकानें में रोजाना जाम छलकाते है। जिससे रास्ते से आने-जाने वाले लोगों को शराबियों की फब्तियों का शिकार होना पड़ता है। वहां से गुजरने वाले लोग अपनी इज्जत का हवाला देते हुए चुपचाप वहां से निकलना ही मुनासिब समझते है। लोग उस रास्ते से गुजरने से भी परहेज करनें लगें हैं, जबकि लोगों की मानें तों यह रोड़ भौंरी, पहाड़ी वाया बांदा को जोड़ने वाले नेशनल हाई-वे के लिए भी मंजूर हों चुकी है, जबकि शासनादेश की मानें तों चचर्, मन्दिर, मस्जिद स्कूल, कालेजों के आसपास शराब की दुकाने नहीं होनी चाहिए, लेकिन शराब की दुकान से महज कुछ दूरी पर चचर् और विद्यालय भी इन सब शासनादेश की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए आबकारी विभाग खुलेआम शराब की बिक्री करवा रहा है। अब देखना यह होगा की जिला प्रशासन शासनादेश के फरमान पर कितना अमल करता है या ऐसे ही शासनादेश का खुला उल्लंघन होता रहेगा।

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular