Homeबुन्देलखण्ड दस्तकसमय सीमा के अंदर पूर्ण कराएं विकास कार्य- डीएम

समय सीमा के अंदर पूर्ण कराएं विकास कार्य- डीएम

समय सीमा के अंदर पूर्ण कराएं विकास कार्य- डीएम

– बैठक में दिए निर्देश

चित्रकूट ब्यूरो: जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में गुरुवार को निमार्ण कायोर् की समीक्षा बैठक कलेक्टरेट सभागार में आयोजित की गई। डीएम ने सम्बंधित अधिकारियों को निदेर्श दिए कि समय सीमा के अंदर निमार्ण कायर् को पूरा कराएं।
बैठक में जिलाधिकारी ने सेतुओ के निमार्ण, पयर्टन विकास, राजकीय महाविद्यालय मानिकपुर, आजीविका मिशन प्रशिक्षण केंद्र, उत्तर प्रदेश राज्य निमार्ण का कायर्क्रम, मल्टीपरपज ऑडिटोरियम का निमार्ण, बाल महिला संप्रेक्षण गृह का निमार्ण, नंदी गौशाला नरैना खेड़ा, जिला अस्पताल में डायलिसिस यूनिट का निमार्ण, राजकीय हाई स्कूल टिकरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मऊ, पहाड़ी, कसहाई में बारात घर का निमार्ण सहित विभिन्न बिंदुओं पर चचार् की गई। उन्होंने कहा कि जो निमार्ण कायर् पूणर् हो गए हैं और जो 90 प्रतिशत प्रतिशत पूणर् है। उन्हें पूणर् करके सूचना उपलब्ध कराएं ताकि जनप्रतिनिधियों से लोकापर्ण कराया जा सके। जो कायर् पिछली कायर् योजना में स्वीकृत नहीं है, उन्हें कायर् योजना में लेकर स्वीकृत कराएं। बरसात के पहले सभी कायर् शुरू कराया जाए तथा कायर् बरसात के समय बंद न हो। शासन से दिए गए निदेर्शांे के अनुसार गुणवत्ता पूणर् कायर् कराएं। सभी कायर्दाई संस्थाओं के अधिकारियों को निदेर्श दिए कि विकास कायोंर् में किसी भी प्रकार की कोताही बदार्श्त नहीं की जाएगी।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, अपर उप जिलाधिकारी सत्यम मिश्रा, परियोजना निदेशक ऋषि मुनि उपाध्याय, जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव रंजन मिश्र, पयर्टन अधिकारी शक्ति सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular