Homeबुन्देलखण्ड दस्तकअब समस्त उचित दर विक्रेता होगें कामन सर्विस सेन्टर उचित दर विक्रेता...

अब समस्त उचित दर विक्रेता होगें कामन सर्विस सेन्टर उचित दर विक्रेता दुकानों में भी लोगों को मिलेगी इ-गवनेंर्स की सेवायें

अब समस्त उचित दर विक्रेता होगें कामन सर्विस सेन्टर
उचित दर विक्रेता दुकानों में भी लोगों को मिलेगी इ-गवनेंर्स की सेवायें

चित्रकूट ब्यूरो: सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित कामन सविर्स सेन्टर के जरिए आम लोगों को दी वाली सेवाएं अब उचित दर विक्रताओं के यहां भी मिल सकेंगी। शासन द्वारा उचित दर विक्रेताओं की दुकानों को कामन सविर्स सेंटर बनाने का निणर्य लिया गया है। इसी क्रम में मंगलवार को सीएसएसी जिला समन्वयक बदरूद्दीन व जिला प्रबंधक अतुल कुमार ने सदर तहसील सभागार में उचित दर विक्रेताओं के साथ बैठक कर उन्हें सीएससी पोटर्ल में रजिस्ट्रेशन व कायर् करने के सम्बंध में प्रशिक्षण दिया।
कायर्क्रम में जिला पूतिर् अधिकारी वीरेन्द्र कुमार महाने ने बताया कि आयुक्त खाद्य एवं रसद विभाग लखनऊ द्वारा निदेर्शित किया गया है कि उचित दर विक्रेताओं की आथिर्क आय मंे वृद्धि करने के उद्देश्य तथा राशनकाडर् सेवाओं के लिये उचित सेवा के लिए कोटेदारांे को सक्षम बनाये जाने के लिये विभिन्न निदेर्श प्राप्त हुये हैं। इसी क्रम में कोटेदारों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सीएससी जिला समन्वयक बदरूद्दीन खान व जिला प्रबंधक अतुल कुमार ने कोटेदारों को कामन सविर्स सेन्टर पोटर्ल में पंजीकरण करने तथा कायर् करने के सम्बंध में पूणर् प्रशिक्षण दिया। जिला समन्वयक बदरूद्दीन खान ने बताया कि इस योजना से कोटेदारों के यहां से ही आम लोगों को सरकार की अन्य योजनाएं जैसे आयुष्मान काडर्, बिजली बिल, इ-श्रम काडर्, अन्य रिचाजर् सेवायें, पासपोटर् सेवा, रेल टिकट बुकिंग, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान सहित अन्य योजनाओं का लाभ मिलेगा। बताया कि कोई भी उचित दर विक्रेता सीएससी केन्द्र का पंजीकरण कराने के लिए उनसे व जिला प्रबंधक अतुल कुमार से सम्पकर् कर सकते हैं। इसके लिए उनको अपना डाउनलोडेड आधार काडर्, फोटो, पैन काडर् व कैंसिंल चेक तैयार रखना होगा। इस प्रशिक्षण कायर्क्रम में कवीर् तहसील से लगभग 50 उचित दर विक्रेताओं ने प्रतिभाग किया।

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक
#जिलाधिकारीजालौन #जिलाअधिकारीचित्रकूट
#dmjalaun #dmchitrkut

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular