Homeबुन्देलखण्ड दस्तकक्षमता से अधिक सवारी बैठाते हैं टेम्पो चालक।।

क्षमता से अधिक सवारी बैठाते हैं टेम्पो चालक।।

क्षमता से अधिक सवारी बैठाते हैं टेम्पो चालक।।

कुठौंद (जालौन) :-परिवहन विभाग की लापरवाही से कुठोंद से उमरी जाने वाले मार्ग  पर चलने वाले टेम्पो में यातायात नियमों की जमकर अनदेखी की जा रही है। टेम्पो में जगह नहीं होने पर भी टेम्पो ड्राइवर क्षमता से अधिक सवारी बैठा रहे हैं। हद तो यह की टेम्पो में 15 लोगों को बैठाने के बाद जगह नहीं मिलने पर कई लोग बाहर लटक कर जैसे-तैसे सफर करते दिख जा रहे हैं। वाहन चालक अधिक रुपये कमाने की लालच में अधिक से अधिक सवारी बैठा रहे हैं। टेम्पो की अगली सीट पर चालक चार सवारी बैठा लेते हैं। चार लोगों के बैठने के बाद चालक को खुद बैठने के लिए जगह नहीं मिलता। वे किसी तरह बैठकर स्टेयरिंग पकड़े ड्राइविंग कर गंतव्य स्थान के लिए निकल पड़ते हैं। इसी प्रकार बीच वाले सीट पर पांच सवारी और पिछली सीट पर भी तीन-तीन कुल छह सवारी बैठा लिया जाता है। इससे मामूली चूक होने पर आये दिन सड़क दुर्घटना होती रहती है। इसमें कई सवारी को अपनी जान भी गंवानी पड़ती है।अब देखना ये है की प्रसाशन इन लालची टेम्पो वालो के खिलाफ क्या कार्यबाही करते है  या प्रसाशन किसी बड़े हादसे होने के लिए इंतज़ार कर रहा है।

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक
#जिलाधिकारीजालौन #जिलाअधिकारीचित्रकूट
#dmjalaun #dmchitrkut

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular