Homeबुन्देलखण्ड दस्तकउच्चाधिकारियो ने ईंटों गौशाला का किया निरीक्षण!

उच्चाधिकारियो ने ईंटों गौशाला का किया निरीक्षण!

उच्चाधिकारियो ने ईंटों गौशाला का किया निरीक्षण!

ग्राम प्रधान व सचिव को दिये सख्त निर्देश!

ईंटों (जालौन)- योगी सरकार के सख्त निर्देशानुसार उच्चाधिकारियो ने ग्राम ईंटों स्थित गौशाला का निरीक्षण किया! निरीक्षण के दौरान ग्राम प्रधान व सचिव को सख्त निर्देश दिए! प्राप्त जानकारी के अनुसार कमिश्नर आदर्श सिह द्वारा ग्राम ईंटों की गौशाला का निरीक्षण किया गया! निरीक्षण के दौरान कुछ गाये बीमार थी जिनके ईलाज के लिए सचिव चन्द्र भूषण सचान को निर्देश दिए! गायो को भूसा के साथ खली चोखा खिलाने के लिए कहा! ग्राम प्रधान से गौशाला की जगह बढाने के निर्देश दिए! गुप्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गौशाला जांच की खबर सुनते ही पास की ग्राम कुरेपुरा कनार के प्रधान व प्रधान प्रतिनिधि के हाथ पांव फ़ूल गये! और वह ईंटों गौशाला जा पहुचे कि कही कमिश्नर साहब कुरेपुरा स्थित अस्थाई गौशाला का निरीक्षण करने न पहुच जाये! क्यों कि पुरुस्कार पाने के लिए कुरेपुरा कनार प्रधान ने गाँव मे टट्टर से अस्थायी गौशाला का निर्माण किया था! परंतु वहां गायो के खान पान की कोई व्यवस्था नहीं थी! बिना गायो की अस्थायी गौशाला कुछ दिनो तक रही! पुरुस्कार प्राप्त होने के बाद आज उस जगह पर केवल जमीन शेष हैं क्योंकि टट्टर तो प्रधान प्रतिनिधि अपने घर उठा ले गये! यदि कमिश्नर सर कुरेपुरा कनार का भी निरीक्षण कर लेते तो अस्थायी गौशाला की हकीकत भी उनके सामने आ जाती! जांच के भय से कुरेपुरा कनार प्रधान प्रतिनिधि ईंटों गौशाला ही पहुच गये! ब्लाक स्तरीय अधिकारियो से लगातार प्रयास करते रहे कि कमिश्नर साहब कुरेपुरा न जाये! कमिश्नर साहब के जाने के बाद उन्होने राहत की सांस ली! इस मौके पर खंड विकास अधिकारी सर्वेश कुमार सचिव चन्द्र भूषण सचान ग्राम प्रधान ब्रजेश प्रजापति ईंटों प्रधान प्रतिनिधि भवानी शंकर आदि मौजूद रहे!

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular