Homeबुन्देलखण्ड दस्तकसीडीओ ने ग्राम पंचायत का किया औचक निरीक्षण, देखी विकास हकीकत

सीडीओ ने ग्राम पंचायत का किया औचक निरीक्षण, देखी विकास हकीकत

सीडीओ ने ग्राम पंचायत का किया औचक निरीक्षण, देखी विकास हकीकत

कुठौंद (जालौन)मुख्य विकास अधिकारी भीम जी उपाध्याय ने विकास खण्ड के अधिकारियों के साथ मंगलवार को ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए।
विकास खण्ड कुठौंद की ग्राम पंचायत हदरूख व सलेमपुर कालपी का औचक निरीक्षण किया। हदरुख गांव में चल रहे मनरेगा के कामों का स्थलीय निरीक्षण किया। जहां पर लेबर से भी कामों की हकीकत को जाना। जिसके तत्पश्चात सलेमपुर कालपी गांव में पहुंच गए। जहां पर गोशाला, स्मृति वाटिका, वृक्षारोपण और सामुदायिक शौचालय को देखा। हरियाली और मेहनीय सुगंधित की छटा बिखेर रही स्मृति वाटिका को देख ग्राम प्रधान दिलीप दुहौलिया की प्रसंशा की। स्मृति वाटिका में पहुंच वृक्षारोपण भी किया। स्मृति वाटिका की और अधिक देख रेख को लेकर ग्राम पंचायत सचिव अरुण कुमार से कहा और अन्य अभिलेख भी मांगे। बिंदु बार अभिलेखों का अवलोकन किया। सचिव को गोशाला के अभिलेख बेहतर करने की हिदायत दी। गोशाला में गोवंशों के हरे चारे की व्यवस्था को लेकर सचिव से पूंछा। जिसके बाद पास में लहलहा रही नेपियर खास को देखा। इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी सर्वेश कुमार रवि प्रभारी मनरेगा (बीडीओ) ओमप्रकाश द्विवेदी आरईएस अभिषेक ओमर, एपीओ अक्षित कटियार तकनीकी सहायक ऋषि कुमार निरंजन तथा सचिव अरुण कुमार सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular