Homeबुन्देलखण्ड दस्तकजालौनी देवी पर माधोगढ़ कमेटी आयोजित करेगी बारहबां विशाल भंडारा

जालौनी देवी पर माधोगढ़ कमेटी आयोजित करेगी बारहबां विशाल भंडारा

जालौनी देवी पर माधोगढ़ कमेटी आयोजित करेगी बारहबां विशाल भंडारा

माधौगढ़ (जालौन )नवरात्रि के आते ही मंदिरों में दर्शनों के लिए भक्तों का ताँता लगने लगता है तो बही नगर क्षेत्र के मंदिरों में देवी गीतों की धुनों की भी बयार बह उठती है!नौ दिन तक भक्त अटूट श्रद्धा और भाव के साथ यह पर्व को बड़े उत्साह के साथ मनाते है!
रामपुरा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम कंझारी से एक किलोमीटर दूर यमुना जी के किनारे एक अति प्राचीन मंदिर माँ जालौनी देवी जी का है जो जिले से लगभग 50 किलोमीटर दूर पर स्तिथ है नवरात्रि में जवारे बारी लेकर सैकड़ों की संख्या में भक्त माँ जालौन देवी मंदिर पर बहुत दूर दूर से माँ की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद की कामना करते है एवं विशाल मेले का भी लुफ्त उठाते है, सप्तमी के दिन से ही दूर दूर से लोग बारी लेकर आते है और बारी माँ को अर्पित कर माँ का आशीर्वाद प्राप्त करते है इसी दिन से मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन होने लगता है जिसमें माधोगढ़ कमेटी के भक्तो के द्वारा प्रति बर्ष विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है जो कि सुबह से लेकर देर शाम तक अनबरत चलता रहता है जिसमें दूर दूर से आए माता रानी के भक्त प्रसाद ग्रहण करते है हर बर्ष की भांति इस बर्ष भी 21अक्टूबर दिन शनिवार को बारहबां विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है जिसकी माधोगढ़ कमेटी के भक्तो के द्वारा तैयारियां पूर्ण कर अंतिम रूप दिया जा रहा है माधोगढ़ कमेटी के द्वारा क्षेत्रबासियों से अनुरोध किया गया है कि ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंचकर प्रसादी ग्रहण कर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त करें!

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular