Homeबुन्देलखण्ड दस्तकजिलाधिकारी ने जिले के 200 होमगार्ड चुनाव ड्यूटी के लिए जयपुर(राजस्थान) रवाना...

जिलाधिकारी ने जिले के 200 होमगार्ड चुनाव ड्यूटी के लिए जयपुर(राजस्थान) रवाना किया ।।

जिलाधिकारी ने जिले के 200 होमगार्ड चुनाव ड्यूटी के लिए जयपुर(राजस्थान) रवाना किया ।

उरई,जालौन।श्री गांधी इण्टर कॉलेज में जनपद के होमगार्ड विभाग द्वारा राजस्थान विधानसभानिर्वाचन-2023 ड्यूटी में जनपद जालौन से भेजे जा रहे 200 होमगार्ड्स के संचरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने चुनाव ड्यूटी पर भेजे जा रहे होमगार्ड्स को ब्रीफ करते हुए हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने उपस्थित जवानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि होमगार्ड्स बल एक बहुत ही क्षमतावान बल है जिसने विभिन्न महत्वपूर्ण अवसरों अपनी उपयोगिता सिद्ध की है। जिलाधिकारी ने उपस्थित जवानों से पूर्ण निष्ठा, लगन व ईमानदारी के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वाह कर जनपद का नाम रोशन करने हेतु उत्साहवर्धन किया।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी सदर अभिषेक कुमार ने होमगार्ड्स जवानों का मनोबल बढाते हुए उन्हें अपना उच्च कोटि का प्रदर्शन प्रस्तुत करने हुए प्रेरित किया, साथ ही निर्वाचन ड्यूटी के दौरान ध्यान रखी जाने वाली विशेष बातों से जवानों को भिज्ञ कराया ।
जिला कमाण्डेन्ट होमगार्ड्स राजेश कुमार सिंह ने अतिथिगणों का स्वागत करते हुए कहा कि जनपद से 200 होमगार्ड्स निर्वाचन ड्यूटी हेतु राजस्थान के जयपुर कमिश्नरेट भेजे जा रहे है जो 26.नबम्बर तक चुनाव ड्यूटी पर नियोजित रहेगे। उन्होंने कहा कि अभी हाल में सम्पन्न मध्य प्रदेश विधान सभा निर्वाचन-23 ड्यूटी में जनपद जालौन के होमगार्ड्स का उच्च कोटि का प्रदर्शन रहा जिसकी भूरि -भूरि प्रशंसा हुई है। जिला कमाण्डेन्ट द्वारा जवानों का मनोबल बढाने हेतु जिलाधिकारी एवं ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं जवानों को यह निर्देश दिया कि उच्चाधिकारियों द्वारा जो भी मार्ग दर्शन प्रदान किये गये है उसका अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करें एवं अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन द्वारा होमगार्ड्स विभाग की छवि उज्जवल करते हुए जनपद जालौन का नाम रोशन करें।
कार्यक्रम में जनपद के होमगार्ड्स विभाग के कमल सिंह सचान, बृजेश कुमार सिंह, दिनेश सिंह सचान, परवेज अन्सारी सहित सभी वैतनिक / अवैतनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular