Homeबुन्देलखण्ड दस्तकश्री अयोध्या में मैं श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा होने के उपलक्ष...

श्री अयोध्या में मैं श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा होने के उपलक्ष में देश भर में दीपावली मनाए जाने का आवाहन किया गया

श्री अयोध्या में मैं श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा होने के उपलक्ष में देश भर में दीपावली मनाए जाने का आवाहन किया गया

जगम्मनपुर (जालौन) राष्ट्रीय स्वयंसेवक एवं हिंदू संगठन द्वारा किया जा रहा है घर-घर पीले चावल देकर अलख जगाई  जगह जा रही है प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए नियोक्ता भी दिया जा रहा है अक्षत और चित्र देकर निमंत्रण भी देने का सिलसिला जारी है 500 वर्षों के बाद इस अलौकिक छड़ की उपस्थित होने से हर सनातनी उत्साहित है और उनके मन में इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनने की भारी अभिलाषा है  जगम्मनपुर नगर में प्राण प्रतिष्ठा समिति घर-घर अभियान चला कर घरों को दीपावली की तरह सजाने के बाद राम ज्योति जलाने का आग्रह कर रही है इसके साथ ही लोगों को 22 जनवरी के बाद अयोध्या धाम पहुंचकर भगवान श्री राम के दर्शन करने का निमंत्रण भी दिया जा रहा है जगम्मनपुर नगर में टोली द्वारा घर-घर जाकर पीले अच्छा फोटो आदि का वितरण किया गया राम ज्योति जलाने का आग्रह किया गया इस अवसर पर श्री ओम तिवारी गौतम अवस्थी सागर सोनी पारस सेंगर अनिरुद्ध सोनी गोविंद सोनी गंगाराम यादव विशाल बाबा संजय कुशवाहा दीपक यादव टिंकू याज्ञिक आदि लोग साथ में चल रहे थे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular