Homeबुन्देलखण्ड दस्तकमॉर्निंग स्टार सीनियर सेकेंडरी एकेडमी में वार्षिक परीक्षाफल एवं पुरुस्कार वितरण समारोह

मॉर्निंग स्टार सीनियर सेकेंडरी एकेडमी में वार्षिक परीक्षाफल एवं पुरुस्कार वितरण समारोह

मॉर्निंग स्टार सीनियर सेकेंडरी एकेडमी में वार्षिक परीक्षाफल एवं पुरुस्कार वितरण समारोह

उरई ( जालौन) 30 मार्च 2024 दिन शनिवार को विद्यालय के प्रांगण में वार्षिक परीक्षाफल व पुरुस्कार वितरण समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल की प्रबंधिका श्रीमती अर्चना सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलन किया गया और माँ सरस्वती के पुष्पार्चन के साथ ही कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। प्रबन्धिका द्वारा स्टूडेंट ऑफ द ईयर का अवार्ड शत प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले कक्षा 1 ब के छात्र कार्तिकेय वर्मा को प्रमाण पत्र, शील्ड, बुक सेट प्रदान किया गया। प्राइमरी विंग में कक्षा 1 ब के छात्र कार्तिकेय वर्मा को विंग टॉपर के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया। जूनियर विंग से कक्षा 6 ब के छात्र सिद्धान्त तिवारी ने भी शत प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया और प्रमाण पत्र, शील्ड, के साथ सम्मान को हासिल किया। सीनियर विंग में कक्षा 9 की छात्रा नेहल गुप्ता ने 98.17 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रमाण पत्र, शील्ड, के साथ सम्मान हासिल कर विद्यालय, शिक्षकों व माता-पिता को गौरवान्वित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य रजनीश सिंह ने अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए बच्चों के प्रति उदारता एवं अनुशासन के प्रति दृढ़ रहने का पाठ सिखाया व अपनी कर्तव्य निष्ठा पर अडिग रहने की बात कही। ग्रुप प्री-प्राइमरी ने कक्षा पी० जी० में आद्रिका चन्द्रा ने प्रथम स्थान व द्वितीय स्थान सिद्धार्थ ने तृतीय स्थान काव्या वर्मा ने प्राप्त किया। एल. के. जी. से सिया पटेल, मान्या, भाव्या, अभिमन्यु ने प्रथम स्थान आरव, वेदांश ने द्वितीय स्थान अवि, विबुद्ध, भानवी ने तृतीय स्थान को प्राप्त किया। यू. के. जी. कक्षा से अभिराज, आकृति ने प्रथम स्थान, अनिकेत राजविका ने द्वितीय स्थान हर्षी, वरदान ने तृतीय स्थान व कक्षा प्रथम की छात्रा मान्या गुप्ता व छात्र कार्तिकेय वर्मा ने प्रथम स्थान ज्ञानिष्ठा चन्द्रा व अनय शिवहरे ने द्वितीय स्थान तथा आरव शुक्ला, अर्नव राठौर ने तृतीय स्थान और कक्षा द्वितीय अ व ब से आदित्य, विक्रम व सानिध्य मेहर ने प्रथम स्थान अक्षराज, भाव्या भदौरिया ने द्वितीय स्थान अर्नव, पार्थ ने तृतीय स्थान, कक्षा तृतीय में कनिष्क वर्मा, अवनी गुप्ता ने प्रथम स्थान रिषा गुर्जर, प्रियांश गुप्ता ने द्वितीय स्थान आयुष वर्मा, अभ्यांश, अब्दुल्ला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा चतुर्थ से राज यादव, राघव राजपूत ने प्रथम स्थान उत्कर्ष राजपूत, पारूल यादव ने द्वितीय स्थान मृत्युन्जय शर्मा, सुयश शिवहरे, कीर्तिकरन ने तृतीय स्थान, कक्षा पंचम में निमित साहू, शिवन्या पटेल प्रथम स्थान अनिका निरंजन, अभिराज अग्रवाल ने द्वितीय स्थान ऐन्जेल्ना उमर, सानिध्य अग्रवाल ने तृतीय स्थान कक्षा षष्ठ से विश्वजीत, सिद्धान्त तिवारी, ने प्रथम स्थान शिवान्या पाठक, आयुष सिंह ने द्वितीय स्थान नव्या चौहान, वेदान्त सिंह, अभिनव राजावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा-सप्तम, से आरव गुप्ता, प्रिंस यादव, ने प्रथम स्थान अंजली यादव, तनिष्क गहोई ने द्वितीय स्थान अनन्त गुप्ता, यशी गुप्ता ने तृतीय स्थान कक्षा अष्टम, से यश चौहान ईशांक गुप्ता ने प्रथम स्थान ईशिका गुप्ता अनुभव सिंह ने द्वितीय स्थान मान्या पटेल, अक्षय मिश्रा ने तृतीय स्थान कक्षा-नवम, से नेहल गुप्ता, शाश्वत प्रजापति, कृष्णा गुप्ता, हिमांशी प्रजापति ने प्रथम स्थान आरना, सक्षम, वेदान्त, तनु मिश्रा ने द्वितीय स्थान नव्या, यनन्जय, आरव, शिप्रा सोनी ने तृतीय स्थान कक्षा-एकादश, से कृतिका, सुरभि, आदित्य चन्द्रा, किशन भारद्वाज ने प्रथम स्थान हर्षिता, सृष्टि, अरिना, कृष्णा सोनकिया ने द्वितीय स्थान रोशनी, नम्रता, मोहनी, शरद गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अन्य बच्चों को भी सान्त्वना पुरुस्कार के साथ प्रगति पत्र वितरण किया गया। सभी बच्चों के चेहरे परीक्षा परिणाम के साथ ही चमक उठे तथा अभिभावकों ने विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की व्यवस्थायें संतोष, जोगेन्द्र, प्रवीण कुमार श्रीवास्तव,दीपक, श्याम, प्रवीण सिंह, शिवम,मयंक, हर्षेन्द्र, हेमन्त,लोकेन्द्र राजपूत, लोकेन्द्र दयालु, मानवेन्द्र सिंह व अन्य के द्वारा सुचारू रूप संचालित एवं सुव्यवस्थित रहीं। दिलीप द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। प्रधानाचार्य के साथ साथ अन्य सभी शिक्षकों ने भी बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए शुभकामना एवं बधाईयाँ दी सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular