Homeबुन्देलखण्ड दस्तकउप जिला अधिकारी जालौन तथा थानाध्यक्ष कुठौंद की संयुक्त टीम ने मोंरम...

उप जिला अधिकारी जालौन तथा थानाध्यक्ष कुठौंद की संयुक्त टीम ने मोंरम से भरे ओवरलोड वाहनों की चेकिंग ।।

उप जिला अधिकारी जालौन तथा थानाध्यक्ष कुठौंद की संयुक्त टीम ने मोंरम से भरे ओवरलोड वाहनों की चेकिंग ।।

सघंन चेकिंग के दौरान एक डंम्फर ओवरलोड मोंरम लादे हुए तथा आगे पीछे लगी हुई नंबर प्लेटों के नंबर भी मिटे हुए पाए गए

कुठौंद (जालौन) आज दिनांक 31 मार्च 2024 को समय लगभग 11:00 बजे से 11:15 के बीच तहसील जालौन थाना क्षेत्र के अंतर्गत उप जिला अधिकारी अतुल कुमार व थानाध्यक्ष कृष्ण पाल (सरोज) की संयुक्त टीम के द्वारा थाना कुठौंद के सामने से गुजर रहे उप खनिज मोंरम का परिवहन कर रहे ओवरलोड वाहनों को रोक कर सघंन चेकिंग की गई !जिसमें एक डंम्फर वाहन संख्या UP- 92 T- xxx 6 आगे पीछे दोनों नंबर प्लेट के तीन अंक अवैध तरीके से खनिज परिवहन करने के लिए मिटा दिए गए ! जिसकी चेचिस संख्या MAT 541093J 3N 37180 हैं ! तथा इनके पास उप खनिज परिवहन प्रपत्र नहीं पाए गए ! इसके बाद उप जिला अधिकारी के द्वारा तत्काल प्रभाव से खान निरीक्षक जालौन को इनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु सूचना दी गई अग्रिम कार्यवाही हेतु वाहन को थानाध्यक्ष थाना कुठौंद की अभिरक्षा में सुर्पुद कराया गया! प्रशासन द्वारा इतनी शक्ति बर्तने के बावजूद भी वाहन स्वामियों के कारनामे कुछ अलग प्रकार के रहते हैं! मानो कानून इनके द्बारा ही बनाया जाता हैं ! ऐसा प्रतीक होता है कि इन्हें प्रशासन का कतई कोई भय नहीं रहता है !

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular