Homeबुन्देलखण्ड दस्तककस्बा कुठौन्द थाना क्षेत्रान्र्तर्गत आगामी चुनाव के दौरान सुरक्षा की दृष्टिगत किया...

कस्बा कुठौन्द थाना क्षेत्रान्र्तर्गत आगामी चुनाव के दौरान सुरक्षा की दृष्टिगत किया पैदल मार्च

कस्बा कुठौन्द थाना क्षेत्रान्र्तर्गत आगामी चुनाव के दौरान सुरक्षा की दृष्टिगत किया पैदल मार्च


एसडीएम ,सीओ,थानाध्यक्ष ,आई टी बी पी फोर्स के जवान तथा पुलिस फोर्स ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कसा शिंकजा

 

कुठौन्द (जालौन) आगामी लोकसभा निर्वाचन प्रक्रिया की गतिविधियों को लेकर थाना कुठौन्द क्षेत्र के अतंर्गत पंचम चरण में दिनांक 20 मई 2024 को संसदीय क्षेत्र जालौन- गरौठा- भोगनीपुर ,झांसी ,हमीरपुर में मतदाताओं द्वारा वोट डाले जाएंगे! जिसको लेकर चुनाव आयोग के दिशा निर्देशन पर जिला निर्वाचन अधिकारी अपने दायित्व का भरपूर तरीके से निर्वहन करने में जुटे हुए हैं ताकि निर्वाचन के दौरान किसी भी प्रकार की शांति व्यवस्था भंग ना हो सके और अराजक तत्वों पर विशेष रूप से नजर बनाए हुए हैं ! यदि किसी भी अराजक तत्व द्वारा अफवाह फैलाना या पार्टी के संबंध में टिप्पणी करना आदि इत्यादि कारनामों पर प्रशासन द्बारा सुरक्षा की दृष्टिगत को लेकर पूर्ण रूप से अलर्ट हो चुकी है और सुरक्षा व्यवस्था कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर पुख्ता इंतजाम किए जाने की तैयारी पूरी हो चुकी है मतदाता अपना मतदान निडर होकर करें क्योंकि अराजक तत्व लोगों के द्वारा यदि शांति भंग करने की दिमाग में थोड़ी भी सोच बनाई तो प्रशासन इन लोगों पर कटाई सोच विचार के कानूनी शिकंजा में लेने के लिए मुस्तैद रहेगा ! कुठौन्द थाना क्षेत्र के अतंर्गत कस्बा कुठौन्द सहित कई गांव में उप जिला अधिकारी अतुल कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी राम सिंह यादव थानाध्यक्ष कृष्ण पाल (सरोज), आइटीबीपी फोर्स तथा थाना स्टाफ एस आई राकेश सिंह, एसआई सुजीत मिश्रा एस आई कैलाश चंद्र सहित मय हमराहीयों सहित संयुक्त टीम द्वारा मतदाताओं तथा जनता को सुरक्षा का एहसास दिलाया!

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular