Homeबुन्देलखण्ड दस्तकघरों और मंदिरों से निकलने वाली पूजा सामग्री एकत्रित करेगा निर्माल्य विसर्जन...

घरों और मंदिरों से निकलने वाली पूजा सामग्री एकत्रित करेगा निर्माल्य विसर्जन रथ

घरों और मंदिरों से निकलने वाली पूजा सामग्री एकत्रित करेगा निर्माल्य विसर्जन रथ

13 से शुभारंभ, सदर विधायक दिखाएंगे हरी झंडी

पं. प्रदीप मिश्रा की प्रेरणा से शुरू होगा काम

उरई (जालौन ) घरों व मंदिरों से निकलने वाली पूजा सामग्री को एकत्र कर सुरक्षित स्थान पर विसर्जित करने की बीड़ा निर्माल्य विसर्जन रथ के माध्यम से उठाया गया है। रथ का शुभारंभ 13 अप्रैल से किया जाएगा। सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा झंडी दिखाकर आगाज करेंगे। अभियान का संचालन करने वाली साधना अग्रवाल पत्नी कुलदीप अग्रवाल ने बताया जल स्रोतों को बचाने और नदी तालाब स्वच्छता के लिए अनूठी पहल की गई है। शुभम अग्रवाल ने बताया कि हफ्ते में तीन दिनों तक शहर के अलगअलग मोहल्लों और मंदिरों की पूजन सामग्री को विशेष वाहन के माध्यम से एकत्रित कर उन्हें सुरक्षित स्थान पर विसर्जित किया जाएगा। जिससे नदियों, तालाबों और देवालयों को स्वच्छ और सुंदर रखा जा सके। उन्होंने लोगों से भी सहयोग की अपील की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular