Homeबुन्देलखण्ड दस्तकग्राम किरवाहा में नमामि गंगे योजना द्बारा पाइपलाइन बिछाई जाने के लिए...

ग्राम किरवाहा में नमामि गंगे योजना द्बारा पाइपलाइन बिछाई जाने के लिए खोदी गई सड़क का मरम्मत कार्य गुणवत्ता विहीन

ग्राम किरवाहा में नमामि गंगे योजना द्बारा पाइपलाइन बिछाई जाने के लिए खोदी गई सड़क का मरम्मत कार्य गुणवत्ता विहीन


सड़क मरम्मत कार्य का जे० ई०जलकल विभाग द्वारा किया गया निरीक्षण जिसका नहीं किया जा रहा पालन मरम्मत कार्य मानक विहीन

 

कुठौंद (जालौन) विकासखंड कुठौंद के अंतर्गत ग्राम किरवाहा में घर घर नल हर घर जल के तहत नमामि गंगे परियोजना के द्बारा पूरे गांव की सडकें खोदकर पाइपलाइन बिछाने का कार्य किया गया था! सही सलामत सड़कों को खोदकर गड्ढों में तब्दील कर दिया गया था! जिससे ग्रामीणों को आवाजाही में बहुत ही जोखिम उठाना पड़ रहा है! गांव की कई बूढ़े बुजुर्ग व बच्चों को करने के कारण शरीर में चोटों का भी सामना करना पड़ा! यह सड़क काफी समय से खुदी हुई पड़ी है! खुदी पड़ीं सड़क का मरम्मत का कार्य नमामि गंगे के ठेकेदार द्वारा मानक विहीन कराया जा रहा हैं! जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा उच्च अधिकारियों तक की जा चुकी है !इसके बाद उच्च अधिकारियों ने इस मामले को संज्ञान में लेकर जांच करने के लिए जलकल विभाग के जे ई को आवेशित किया गया मरम्मत कर की जांच कर रिपोर्ट प्रेषित करें!जे० ई० द्वारा मरम्मत कार्य में लगाए जा रहे मैटेरियल की जांच पड़ताल की गई जिसमें मोटा गिट्टा तथा डस्ट व बालू के अलावा रेत द्वारा खोदी गई सड़क का मरम्मत कार्य किया जा रहा हैं ! ग्रामीणों के द्वारा शासन व प्रशासन से पुरजोर अनुरोध है कि ऐसे ठेकेदार को इनकी कार्य शैली को अमल में लेते हुए इनके खिलाफ कठोर से कठोर कानूनी कार्यवाही किया जाना ही न्यायोचित होगा!

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular