Homeबुन्देलखण्ड दस्तकएसडीएम, सीओ ने मीटिंग लेकर लोकसभा चुनाव की तैयारियों का लिया जायजा

एसडीएम, सीओ ने मीटिंग लेकर लोकसभा चुनाव की तैयारियों का लिया जायजा

एसडीएम, सीओ ने मीटिंग लेकर लोकसभा चुनाव की तैयारियों का लिया जायजा

कालपी(जालौन) क्षेत्राधिकारी डॉ. देवेंद्र कुमार पचौरी, सहायक परिवहन अधिकारी की मौजूदगी में उपजिलाधिकारी हेमंत पटेल की अध्यक्षता में थानेदारों व चौकी इंचार्जों की बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर आगामी लोकसभा चुनाव को शांति एवं निर्भीकता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए बैठक करके जिम्मेदारों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
रविवार को कोतवाली में आयोजित बैठक में उपजिलाधिकारी के द्वारा चुनावी तैयारियों को लेकर समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि थानेदार तथा चौकी इंचार्ज अपने-अपने क्षेत्र में विशेष नजर बनाए रखे।शरारती तत्वों व उत्पात मचाने वालों पर कठोर कार्यवाही करें। क्षेत्राधिकारी ने कहा कि सभी पोलिंग बूथों तथा ग्रामों का भ्रमण किया जा चुका है, संदिग्ध आचरण के क्रियाशील लोगों को सूची तैयार करके निरोधात्मक कार्रवाई पुलिस के द्वारा की जा रही है। इसके अलावा गैंगस्टर एक्ट तथा गुंडा अधिनियम के अंतर्गत चिन्हित आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। वही शास्त्रों को भी जमा कराया जा चुका है। कोतवाल कामता प्रसाद तथा अतिरिक्त निरीक्षक मोहम्मद अशरफ ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइंस के अनुरूप मतदान को शांति पूर्वक तरीके से संपन्न कराया जाएगा। इसलिए सभी लोग सतर्कता बनाए रखें, गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर ज्ञान भारती चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह, टरननगंज चौकी इंचार्ज अभिलाख सिंह, उपनिरीक्षकों ब्रजनन्दन सिंह, महेश कुमार, राजेश कुमार के अलावा पुलिस जवान मौजूद रहे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular