Homeबुन्देलखण्ड दस्तकआचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज की 12 वीं की छात्रा अंजली नें...

आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज की 12 वीं की छात्रा अंजली नें जनपद में आठवां स्थान पाया

आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज की 12 वीं की छात्रा अंजली नें जनपद में आठवां स्थान पाया

उरई( जालौन) उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड प्रयागराज द्वारा परीक्षा दोपहर 2:00 बजे घोषित किया गया। जिसमें आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज उरई के छात्रों का जलवा कायम रहा। इंटरमीडिएट में कुल 85 छात्र थे। जिसमें से कक्षा 12 वीं की छात्रा अंजली ने जनपद में मैरिट सूची में 8 वां स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। अंजली ने 500 में से 475 अंक प्राप्त कर 95% रहे। इनके पिता राजेश कुमार मजदुरी करते है । वही विद्यालय में द्वितीय स्थान पर मनीष रजक नें 93.4% अंक प्राप्त किए, तृतीय स्थान पर महेंद्र सिंह नें 80.04%अंक प्राप्त करके विद्यालय नाम बढ़ाया। कला वर्ग से अभिनव परिहार नें 68% विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
हाईस्कूल में कुल छात्र 155 थे। जिनमें सोनम राठौर नें प्रथम स्थान 600 में 508 अंक प्राप्त कर 84.6% प्राप्त किया। हिमांशु वर्मा नें प्रथम स्थान 600 में 477 अंक प्राप्त कर 79.5% प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर रिया द्विवेदी 84.5% प्राप्त किया। पुष्पेंद्र वर्मा द्वितीय स्थान पर 76.8% प्राप्त किया। सिमरन वर्मा नें तृतीय स्थान पर 82.5% प्राप्त किया। वीपी सिंह तृतीय स्थान पर 73.8% प्राप्त किया। विद्यालय को गौरवान्वित किया। इंटरमीडिएट में 91%उत्तीर्ण
हुए हैं हाईस्कूल में 93 %उत्तीर्ण हुए है। विद्यालय के प्रबंधक सुदामा दीक्षित व प्रधानाचार्य पुनीत कुमार भारती नें छात्र छात्राओं को माला पहनाकर व मिष्ठान खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी। इस मौके पर सुमनेंद्र कुमार पाण्डेय, श्री मती शिवानी, आशुतोष कुमार श्रीवास्तव, वीरेंद्र कुमार, निखिल प्रताप सिंह, सागर चतुर्वेदी, शिवनारायण कुशवाहा, श्री मती एस डी सरोज, श्री मती रजनी अहिरवार, अरविंद निरंजन, मिथुन कुमार इत्यादि लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular