Homeबुन्देलखण्ड दस्तकयोगासन स्पोर्ट एसोसिएशन प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने दिखाया हुनर

योगासन स्पोर्ट एसोसिएशन प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने दिखाया हुनर

योगासन स्पोर्ट एसोसिएशन प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने दिखाया हुनर

योगासान में खिलाड़ियों ने दिखाई दम, क्रीड़ा अधिकारी ने किया शुभारंभ

उरई, (जालौन ) डिस्ट्रिक्ट योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने तृतीय जिला योगासन प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज में किया। इसमें सेमीफाइनल और फाइनल की प्रतियोगिता संपन्न हुई। शुभारंभ जिला क्रीडा अधिकारी सिराजुद्दीन और राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य जितेंद्र राजपूत ने किया। जिलाध्यक्ष अरुणा सक्सेना ने कार्यक्रम की बारे में जानकारी दी। मिथलेश सिंह ने प्रतियोगिता के नियम बताए। इसके बाद सेमी फाइनल की प्रतियोगिता हुई। सचिव शारदा मिश्रा व कोषाध्यक्ष वंदना श्रीवास्तव ने देखरेख की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित ने फाइनल की प्रतियोगिता का उद्धघाटन किया। योगासन एथलीट ने मतदाता जागरूकता पर आर्टिस्टिक योगासन की प्रस्तुत्ती दी। यूपीएस अटरिया के एथलीट एवं छात्राओं ने मतदान पर सुंदर प्रस्तुति दी। महिला शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष व्यंजना सिंह ने मतदान की शपथ दिलवाई। गौरी नायक, साक्षी नागाइच, शिवांशी ने प्रस्तुतियां दी। इसके बाद फाइनल प्रतियोगिता हुई। फाइनल राउंड विभिन्न वर्गों मे 28 प्रतिभागी पहुंचे। ट्रेडिशनल इवेंट में सब जूनियर बालिका वर्ग में श्रेयश प्रथम, श्रेयांश द्वितीय, अर्णव श्रीवास्तव तृतीय पर रहे। बालिका वर्ग में गौरी नायक प्रथम, वैष्णवी पांडेय द्वितीय, कृषिका पाल तृतीय स्थान पर रहीं। जूनियर बालिका में नित्या मेहरोत्रा प्रथम,मुस्कान द्वितीय, अंजलि तृतीय, सीनियर बालिक वर्ग में विष्णुपाल सिंह प्रथम, सीनियर बलिका शिवांशी प्रथम रहीं। इसके बाद आर्टिस्टिक सिंगल बालिका में गौरी नायक प्रथम, वैष्णवी द्वितीय, निष्ठा तृतीय, सब जूनियर बालिका में अर्णव श्रीवास्तव प्रथम, जूनियर बालिका में नित्या मेहरोत्रा प्रथम रहीं। विजेता को सम्मानित किया गया। इस मौके पर आलोक खरे, माधवी राजावत, शारदा मिश्रा , मिथिलेश सिंह, रजनी सिंह, योगेश कुलश्रेष्ठ, हिमांशु, रजत कुलश्रेष्ठ, शोभा नायक मौजूद रहे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular