Homeबुन्देलखण्ड दस्तकपीजीआई कोचिंग संस्थान ने छात्रों को किया सम्मानित।।

पीजीआई कोचिंग संस्थान ने छात्रों को किया सम्मानित।।

पीजीआई कोचिंग संस्थान ने छात्रों को किया सम्मानित।।

रामपुरा (जालौन ) कई वर्षों से नगर में संचालित पीजीआई कोचिंग संस्थान द्वारा नगर व क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा देकर बेहतर परिणाम दिये हैं। सम्मानजनक परिणाम लाने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया।

नगर में थाने के पास जगम्मनपुर रोड़ पर संचालित पीजीआई कोचिंग संस्थान द्वारा रविवार को अच्छे अंक लाने वाले नगर व क्षेत्र के मेघावी छात्रों व उनके अभिभावकों को आमंत्रित कर उनका सम्मान समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर के व्यापार मंडल अध्यक्ष अमित पुरवार के द्वारा की गई। कार्यक्रम में इंटरमीडिएट में जानवी तिवारी 94%, शिमला 93%, विवेक पाल 93%, तनू 92%, रितुराज 91%, दीक्षा 90%, अलका 90% आदि जैसे दो दर्जन से अधिक छात्रों को उनके अभिभावकों के सामने सम्मानित किया। पीजीआई कोचिंग संस्थान के संचालक दल ने आने वाले वर्षों में और बेहतर परिणाम का वादा किया।
उक्त मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष अमित पुरवार व पीजीआई कोचिंग के स्टाफ में महेन्द्र प्रजापति, शिवप्रताप, सौरभ, अमित आदि सहित छात्र व उनके अभिभावक मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular