253 गौशालाओं के खातों में हस्तांतरित होंगे 1,63,81,980 रु- डीएम
चित्रकूट: जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने बताया कि जनपद की 253 गौशालाओं में संरक्षित 30337 निराश्रित गौवंशों के भरण पोषण के लिए कुल 1,63,81,980 रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है, जो शीघ्र ही सम्बंधित गौशालाओं के खातों में हस्तांतरित कर दी जाएगी। जिसमें विकासखण्ड कवीर् की 68 गौशालाओं में संरक्षित 6427 गौवंश के लिये 34,70,580 रु, विकासखण्ड रामनगर की 30 गौशालाओं में संरक्षित 4463 गौवंश के लिये 24,10,020 रु, विकासखण्ड मानिकपुर की 36 गौशालाओं में संरक्षित 4760 गौवंश के लिये 25,70,400 रु, विकासखण्ड मऊ की 50 गौशालाओं में संरक्षित 7313 गौवंश के लिये 39,49,020 रु व विकासखण्ड पहाड़ी की 69 गौशालाओं में संरक्षित 7374 गौवंश के लिये 39,81,960 रु की धनराशि स्वीकृत की गयी है। बताया कि जिन गौशालाओं की पत्रावलियॉ अभी तक भुगतान के लिए प्रस्तुत नहीं की गयी है, वह तत्काल अपनी पत्रावलियां विकासखण्ड स्तरीय अनुश्रवण समिति एवं तहसील स्तरीय अनुश्रवण समिति से अनुमोदन कराने के बाद मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के कायार्लय में उपलब्ध करायें। जिससे भुगतान की प्रक्रिया प्रारम्भ की जा सके।
#चित्रकूट #जालौन #आन्या_एक्सप्रेस #बुन्देलखण्ड_दस्तक #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट