पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के निर्देशन में गुलाब त्रिपाठी प्रभारी निरीक्षक राजापुर के मार्गदर्शन में थाना पर नियुक्त उपनिरीक्षकों द्वारा विभिन्न प्रकरणों से सम्बन्धित 29 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों का चालान धारा 151 सीआरपीसी के तहत उपजिला मजिस्ट्रेट राजापुर किया गया । सभी 29 अभियुक्तों को 5 लाख रुपये के व्यक्तिगत मुचलके तथा 05,05 लाख के 02 जमानतदारों से पाबंद कराया गया।