चित्रकूट- पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के निर्देशन में वाँछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में चित्रकूट पुलिस ने 3 वाँछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
सुभाषचन्द्र चौरसिया प्रभारी निरीक्षक थाना मऊ तथा उनकी टीम ने मु0अ0सं0 255/2020 धारा 2/3 गैंगेस्टर एक्ट के वाँछित अभियुक्त बबुआ केवट उर्फ राकेश कुमार पुत्र कल्लू केवट निवासी शिवपुर थाना मऊ को व श्रवण कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना पहाड़ी तथा उनकी टीम ने मु0अ0सं0 171/2020 धारा 332/353/323/504/506 भादवि0 व मु0अ0सं0 172/2020 धारा 452/386/354/323/504/506 के वाँछित अभियुक्त (1) मुन्ना यादव (2) मुन्नी यादव पुत्रगण मतगंजन निवासीगण चौरा थाना पहाड़ी जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया ।