30 जुलाई तक आधार प्रमाणीकरण करा लें पेंशन लाभाथीर्
– जिला समाज कल्याण अधिकारी ने दी जानकारी

चित्रकूट ब्यूरो: जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित निराश्रित महिला पेंशन तथा दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित दिव्यांग पेंशन योजना के अंतगर्त पेंशन धारकों द्वारा अपना शत-प्रतिशत आधार प्रमाणीकरण कराया जाना अनिवायर् है।
उन्होंने बताया कि आधार प्रमाणीकरण कराए जाने से पेंशन धारकों द्वारा बैंक ब्रांच का नाम तथा आईएफएससी कोड में परिवतर्न होने की स्थिति में पेंशन मिलने में कोई कठिनाई नहीं होगी। कहा कि पेंशनर द्वारा आधार प्रमाणीकरण का कायर् जन सुविधा केंद्रों, साइबर कैफे, निजी इंटरनेट केंद्र अथवा विभागीय वेबसाइट पर स्वयं कंप्यूटर या मोबाइल द्वारा कर सकते है। इसके कायर् के लिए शासन स्तर से विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जो 11 से 30 जुलाई तक प्रत्येक विकास खंड, तहसील व ग्राम पंचायत वाडर् स्तर पर संचालित होगी। कैंप स्तर पर आधार प्रमाणीकरण न होने की स्थिति में पेंशन लाभाथिर्यों के आधार की छाया प्रति, मोबाइल नंबर, पेंशनर का रजिस्ट्रेशन व खाता संख्या जिला समाज कल्याण अधिकारी कायार्लय में उपलब्ध कराए जाने के बाद कायार्लय स्तर से कराया जा सकता है। शासन स्तर से निणर्य लिया गया है ई-आधार प्रमाणीकरण पूणर् कर चुके पेंशनरों को ही पेंशन दी जाएगी। बताया कि आधार प्रमाणीकरण न होने पर जनपद के पेंशन धारक पेंशन से वंचित हो जाएंगे।

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक
#जिलाधिकारीजालौन #जिलाअधिकारीचित्रकूट
#dmjalaun #dmchitrkut