444 हेक्टेयर भूमि में वृक्षारोपण कार्यक्रम में पौधे रोपित करने की तैयारी पूरी
हाइवे के किनारे लगेंगे छायादार एवं फलदार पेड़
कालपी(जालौन) उपवन संरक्षक प्रदीप कुमार के निर्देशन पर इस वर्ष सीजन में वनराजि क्षेत्र कालपी में 444 हेक्टेयर भूमि में वृहद वृक्षारोपण कार्य किया जाएगा। वन विभाग के द्वारा अग्रिम मृदा कार्य पूरा कर लिया गया है। पहली बारिश होते ही पौध लगाने का कार्य शुरू हो जाएगा। नेशनल हाईवे के किनारे छायादार एवं फलदार वृक्ष लगाकर हराभरा किया जाएगा।
दरअसल धरती को हरा भरा करने के लिए डीएफओ प्रदीप कुमार के द्वारा कार्य योजना तैयार की गई है। वन क्षेत्राधिकारी संजय कुमार यादव ने बताया कि वनराजि क्षेत्र के अलग-अलग जंगलों तथा सार्वजनिक स्थानों में पौधारोपण करने के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। भूमि में अग्रिम मृदा कार्य भी पूरा कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिन ग्रामों में पौधारोपण किया जाएगा उनमें जोल्हूपुर में 55 हेक्टेयर भूमि में, छौंक गांव में 40 हेक्टेयर, हरकूपुर में 20 हेक्टेयर, शाहजहांपुर 15 हेक्टेयर, उकासा में 20 हेक्टेयर, जयरामपुर में 15 हेक्टेयर, आलमपुर में 75 हेक्टेयर, इमिलिया में 90 हेक्टेयर, काशीरामपुर में 20 हेक्टेयर, सुल्तानपुर में 40 हेक्टेयर भूमि में पौधरोपण किया जाएगा। वन क्षेत्राधिकारी के अनुसार झांसी-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे 17 हेक्टेयर भूमि में अभियान के तहत छायादार तथा फलदार वृक्ष लगाए जायेंगे। उन्होंने बताया कि पहली ही बारिश में पौधरोपण अभियान शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए विभाग के द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews #viralpics #hindinewslive #viralnews #todaynews #viralsong #viralcypher #viralbareng #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress