Homeबुन्देलखण्ड दस्तक8 साल का मासूम बच्चा पुलिस के लिए बना पहेली।।

8 साल का मासूम बच्चा पुलिस के लिए बना पहेली।।

8 साल का मासूम बच्चा पुलिस के लिए बना पहेली।।

उरई (जालौन) पंजाब से आया 8 साल का मासूम बच्चा जो पिछले 3 दिन से मदारीपुर बस स्टैंड के आसपास भटक रहा है।जिसे थाना कुठौंद पहुँचाया गया।वह बच्चा पुलिस और स्थानीय लोगों के लिए पहेली बना हुआ है ।पिछले तीन दिन से भटक रहे मासूम बच्चे को कुठौंद थाने पहुंचाया गया। पुलिस भी मासूम बच्चे से उनके परिजनों के बारे में पता लगाने में जुटी हुई है। एक बड़ा सवाल उठता है कि आखिर 900 किलोमीटर दूर पंजाब से जालौन बच्चा कैसे पहुंचा। बच्चे से बात करने पर वह अपना नाम अजीत सिंह बता रहा है और कह रहा है कि अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास स्थित किसी मार्केट के पास रहता है लेकिन वह अपना सही पता नहीं बता रहा है ।कभी कहता है कि ट्रेन से आए हैं और कभी कहता है कि बस से आए हैं और यह भी कह रहा है कि हमारे साथ हमारे तीन दोस्त थे वह कहीं गायब हो गए। फिलहाल पुलिस उसके परिजनों की जानकारी करने में जुटी हुई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular