97 हजार शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

सरकार से चुनाव अधिसूचना जारी होने से पहले विज्ञापन निकालने की मांग की

अभ्यर्थियों के प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस रही मौजूद, मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा

० कलेक्ट्रेट गेट पर रोड़ जाम कर लगाये सरकार विरोधी नारे

उरई (जालौन)। बेसिक शिक्षा विभाग में खाली पड़े प्राथमिक शिक्षकों के रिक्त पदों को भरे जाने की मांग को लेकर सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने सरकार के विरोध में नारेबाजी कर जुलूस निकाला । इसके बाद जिलाधिकारी कार्यालय के सामने रोड़ पर जाम लगा दिया।इसके बाद मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा। सिटी मजिस्ट्रेट विजय कुमार मौर्य ,सदर क्षेधिकारी विजय आनंद, शहर कोतवाल ने स्थिति को संभाला । बेसिक शिक्षा विभाग में प्राथमिक शिक्षकों के रिक्त पदों को भरे जाने की मांग को लेकर आरटीआई से प्राप्त डाटा के अनुसार उत्तर प्रदेश में 173795 पद में पड़े प्राथमिक शिक्षकों के खाली पड़े पदों को भरे जाने की मांग को लेकर अरुण कुमार गौतम, शशिकांत, अनिल कुमार निरंजन, भूपेन्द्र सिंह राजावत, मनीष सलौनिया, प्रशांत मिश्रा, आयुष गुप्ता, आलोक कुमार, अनिवेश गुप्ता सहित सैकडों छात्र-छात्राओं ने शहर के मुख्य मार्ग से जुलूस निकाल कर कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी गेट के सामने सड़क पर मांगों को लेकर जाम लगा दिया इसके बाद मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन प्रशासन को भेट किया।