Homeजालौनकोरोना युद्धाओं का सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करते हुए बसपा नगर सचिव...

कोरोना युद्धाओं का सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करते हुए बसपा नगर सचिव रामपुरा ने किया सम्मानित

रामपुरा- विश्व व देश में फैली कोरोना वायरस की महामारी से दिन रात एक करके लड़ने वाले आम आदमी को खतरनाक कोविड-19 के संक्रमण से बचाने में जी-जान से जुटे कोरोना योद्धाओं को बसपा नगर सचिव ने माला पहना कर किया स्वागत । कोरोना की इस जंग में डॉक्टर,पुलिस, स्वास्थ कर्मी और सफाई कर्मी दिन-रात 24 घंटे ड्यूटी करके लोगों की मदद में जुटे हुए हैं। डॉक्टर जहां अस्पताल में अपनी जान जोखिम में डालकर इस महामारी से ग्रस्त लोगों को बचाने का प्रयास करते हैं तो सड़कों और सूनी पड़ी गलियों में पुलिस पहरा देकर लोगों की सुरक्षा में लगी है। स्वयं सब-कुछ लुटा कर आम लोगों तक ज़रूरत का हर सम्भव सामान पहुंचा रही है। यही नहीं सैकड़ों तस्वीरें रोज दिल को जीतने का काम कर रही हैं। कभी पुलिस रिक्शा चलाकर ज़रूरत मंदों तक खाना-राशन देने जा रहे हैं तो कहीं पुलिस के जवान बुजुर्गों के एक फोन पर दवा लेकर पहुंच रहे हैं। सड़क पर जरूरतमन्दों व भूख से पीड़ित लोगों को अपने हाथों से खाना ख़िलाते नज़र आ रहे हैं तो कहीं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी अपनी भूमिका बखूबी से निभा रहे हैं। कोरोना संकट के चलते देश में पहली बार पुलिस का दूसरा रूप लोगों को दिखाई दिया तो ऐसे में इन ख़ाकीधारियों व इस युद्ध मे स्वस्थ विभाग व विकास खण्ड के कर्मचारियों का अभिनंदन तो बनता है।

इसी के चलते खंड विकास अधिकारी संदीप कुमार चिकित्सा, अधिकारी अमित कुमार सिंह, आर्यावर्त बैंक मेनेजर अभय प्रताप सिंह व नगर में गस्त के दौरान कोविड-19 महामारी को पुलिस की भूमिका देख रामपुरा थाना के सब इंस्पेक्टर हीरा सिंह सब इंस्पेक्टर नरेश कुमार यादव, व हेड कांस्टेबल यशपाल सिंह,ऋषभ शर्मा, आकाश, अंजेष यादव, आदि नगर के युवा वर्ग ब स पा नगर सचिव आशदीप उर्फ गोविंदा दीक्षित संदीप बाथम उर्फ पुनू राजू दीक्षित रामप्रकाश बाथम अध्यापक सेवानिवृत अवनीश कुमार, सनी दीक्षित, आशदीप दीक्षित, नूतन विश्वकर्मा,अंजू राठौर रिंकू अतुल अनूप राठोर मुकेश आदि नगर के व्यक्तियों ने फूलो की माला पहनाकर ,फल व स्मृति चिन्ह देकर कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular