ओईना गांव में सर्वे टीम ने 5 हजार 895 लोगों का किया जांच

0
328

गांव को पूरी तरह किया गया सेनटेराईज ,सर्वे में लगी दस टीम

जलालपुर/जौनपुर:- 29 अप्रैल। ओईना गांव निवासी एक ब्यक्ति में मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद खलबली मची हुई है।

बुधवार को प्रभारी चिकित्साधिकारी डा० मनोज सिंह के नेतृत्व में ओईना गांव के चौतरफा करीब एक किमी० तक सर्वे कर 5 हजार 895 लोगों की जांच की गई। सिम्टम पाये जाने पर इनको जांच के लिए भेजा जायेगा।

प्रभारी चिकित्साधिकारी ने कहा कि सर्वे कार्य में दस टीमें लगाई गई हैं। एक टीम में आशा,आंगनवाड़ी, एनम आदि तीन स्वास्थ्य कर्मी है। उनको सर्वे कार्य में किसी तरह की कोई दिक्कत न हो इसलिए हर टीम के साथ दो पुलिस कर्मी भी है।
डा० सिंह ने बताया कि सर्वे कार्य दो दिन चलेगा। इस गांव में कुल 11 हजार 785 लोगों की जांच होगी। किसको सर्दी ,बुखार ,खांसी व अन्य कौन सी बिमारी है। इसकी जांच आज हुई है। कोरोना का सिम्टम मिलने पर मरीज को सेम्पल जांच के लिए भेजा जायेगा।

पहले दिन बुधवार को 635 घरों के 5 हजार 835 लोगों की सर्वे कर जांच की गई है। पूरे गांव के चौतरफा एक किमी० तक 996 घरों की जांच किया जाना है।