Homeजालौनचिकित्सक की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने से चिकित्सकों में मचा हड़कंप

चिकित्सक की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने से चिकित्सकों में मचा हड़कंप

 

समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को तीन दिनों के लिए किया सील


० पाॅजिटिव पाए गए चिकित्सकों के संम्पर्क में आए लोगों की बारीकी से जांच पड़ताल कर किया जा रहा चिन्हित

उरई (जालौन) जनपद में क्वारंटाइन किए गए बाहरी प्रवासियों की जांच परीक्षण में निरंतर सेवाएं देने वाले दो चिकित्सा अधिकारी पाॅजिटिव पाए गए हैं तो वही अन्य चिकित्सकों के संम्पर्क में आए समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जालौन के सभी चिकित्सकों एवं मेडिकल स्टाप सहित सभी को हाॅम क्वारंटाइन कर दिया गया है तथा सुरक्षा की दृष्टि से अस्पताल में ताला डाल बल्लियों से बंद नोटीफिकेशन चस्पा कर समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को तीन दिन तक के लिए भी सील कर दिया गया है ।

कोरोना संक्रमिक मरीजों की संख्या जनपद में लगातार बढ़ रही है जिससे चिकित्सकों को एहतियातन सतर्कता बरतना चाहिए । पीपीई किट पहने बिना कोरोना संक्रमिक मरीजो को छूना तो दूर की बात देखना भी मुनासिब नहीं समझाना चाहिए चिकित्सकों को मरीजों के इलाज के दौरान अपनी सुरक्षा के प्रति पूर्ण सावधानियां बरतनी चाहिए
जालौन नगर व क्षेत्र में क्वारंटाइन किए गए प्रवासियों के जांच परीक्षण में निरंतर सेवाएं दे रहे डॉ रणधीर सिंह सहित अन्य चिकित्सक कोरोना संक्रमिक की चपेट में आ जाने से चिकित्सकों में हड़कंप मच गया है तो वहीं चिकित्सक अन्य चिकित्सकों के संम्पर्क में आएं समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जालौन के सभी चिकित्सकों एवं मेडिकल स्टाप सहित सभी को हाॅम क्वारंटाइन कर दिया गया तथा सुरक्षा की दृष्टि से अस्पताल में ताला डाल बल्लियों से बंद नोटीफिकेशन चस्पा कर समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को तीन दिनों के लिए पूर्णरूप से सील कर दिया गया है तो वही पाॅजिटिव पाए गए चिकित्सकों के संम्पर्क आए लोगों की बारीकियों से जांच पड़ताल कर चिन्हित किया जा रहा है ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular