कोरोना के कारण नहीं निकलेंगे ताजिया, नहीं सजेंगे नवरात्रि के पंडाल*

0
183
कोरोना के कारण नहीं निकलेंगे ताजिया, नहीं सजेंगे नवरात्रि के पंडाल
रामपुरा, जालौन। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए इस वर्ष ताजिया निकालने एवं नवरात्रि में पंडालो को सजाने पर रोक लगाई गई है।
 रामपुरा थाना में एस एच ओ संजय मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न शांति समिति की बैठक में आज उपस्थित क्षेत्र के प्रमुख ताजियादारों की उपस्थिति में इंस्पेक्टर संजय मिश्रा ने बताया की कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण स्वास्थ/ चिकित्सा विशेषज्ञों की सलाह पर सरकार ने इस वर्ष 30 अगस्त मोहर्रम के ताजिया उठाने एवं 17 अक्टूबर से प्रारंभ होने वाली नवरात्रि में पंडाल सजाकर मूर्ति स्थापना करने पर पाबंदी लगाई है । इसका पालन कराने के लिए प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण है अतः जनहित में समाज के दोनों प्रमुख समुदाय अपने अपने धर्मों के लोगों को सरकार के फैसले को मानने के लिए प्रेरित कर उन्हें रोके एवं मिलकर इस वैश्विक महामारी कोरोना को हराने के लिए एकजुट होकर सहयोग करें। उपस्थित लोगों ने प्रशासन का सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उप निरीक्षक अनिल द्विवेदी, उप निरीक्षक नरेश सिंह, उप निरीक्षक हीरा सिंह ,कारी गुलाम मुस्तफा नूरी, मुईन हाफिज जी ,आमीन कबाड़ी, माठू चच्चा, शानू खा, आदिल, जहीर, साविर सलीम ,राजू खां आदि अनेक ताजिया दार मौजूद थे।