मेगा लोन मेला में दस लोगों को दिया गया लोन व टूल किट, विभिन्न योजना का मिला लाभ

वाराणसी। प्रदेश स्तर पर मेगा लोन मेला का आयोजन गुरुवार को किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुबह 10 बजे लखनऊ से आॅनलाइन मेले का उद्घाटन किया। इसके बाद बनारस के 10 लाभार्थियों को उन्होंने आॅनलाइन ऋण का प्रमाणपत्र और स्वीकृति पत्र, टूल किट दिया। इससे लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे। जिला उपायुक्त उद्योग वीरेंद्र कुमार और जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक मिथलेश कुमार ने बताया कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से बेरोजगारों को लाभ मिल रहा है। वह न्यूनतम ब्याज दर पर ऋण लेकर व्यवसाय शुरू करके अपने को समाज में उदाहरण के रूप में पेश कर रहे हैं।
इनको मिला ऋण
आशीष भल्ला को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, अंकिता जैन और सचिन भट्ट को मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना, सुफियान अंसारी को ओडीओपी, पूजा पांडेय को मुद्रा योजना के तहत ऋण का स्वीकृती पत्र दिया गया।
इनको मिला टूल किट
सारनाथ की विनीता विश्वकर्मा, हरहुआ वाजिदपुर के नागेंद्र प्रसाद विश्वकर्मा, सुंदरपुर की उषा देवी, राजा दरवाजा के संदीप कसेरा, बभनियाव के गजराज को विश्वकर्मा सम्मान योजना के तहत टूल किट दिया गया।