बिजली विभाग के अधिकारियों नेरामपुरा नगर मे चलाया सघन चेकिंग अभियान |

0
184

बिजली विभाग के अधिकारियों नेरामपुरा नगर मे चलाया सघन चेकिंग अभियान |

 

रामपुरा(जालौन) शासन के निर्देशानुसार अधिसासी अभियन्ता बिद्युतबितरण निगमलिमटेड ने बिजली चोरी रोकने व राजस्व बढ़ाने को लेकर विद्युत विभाग के अधिकारी , कर्मचारियों ने सघन चेकिंग अभियान चलाया जिससे नगर में हड़कंप मच गया कस्वा रामपुरा में गुरुवार को सुबह बिजली विभाग के अधिकारियों ने नगर में घर घर जाकर चेकिंग जिसमें बिजली चोरी कर रहे उपभोक्ताओं के खिलाफ सख्त कड़ी कार्रवाई कर भविष्य में बिजली चोरी न करने की नसीहत दी साथ ही साथ खराब मीटर बदले, लोड बढ़ाया, दुकानों में चल रहे घरेलू कनेक्शनों को व्यवसायिक किया व 148 बिजली बिल वकायेदारों के संयोजन बिच्छेदन कर जल्दी ही बिजली बिल जमा करने को कहा बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा की गई इस कार्यवाही से नगर में हड़कंप मच गया । इस मौके पर उमाशंकर राजपूत अधिशाषी अभियंता, संजय कुमार सहायक अभियंता, अभिषेक सोनकर उपखण्ड अधिकारी माधौगढ़, अमित शर्मा जे ई, कुसुमलता जे ई मीटर,लक्ष्मण प्रसाद टी जी टू ,रवि यादव टी जी टू मीटर ,जीतेन्द्र टी जी टू के अलावा लाइन मेन श्याम सिंह,गुलाब,बीरबाबू ,सतेंद्र मीटर रीडर,विनोदकुमार,अलोक,अवदेश,सत्यनारायण,आदि लोग टीमों में उपस्थित रहे ।