चित्रकूट- सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय को जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल सुदीप सिंह माद्रा द्वारा प्रतीक झंडा लगाकर शुभारंभ किया गया।

जिसमें जिलाधिकारी ने दान पत्र में स्वैच्छिक दान दिया। जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से कहा कि देश की सुरक्षा एवं अखंडता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सैनिकों की वीर नारियों, अपंग सैनिकों व दीन हीन भूतपूर्व सैनिकों/ उनकी विधवाओं एवं आश्रितों के सहायतार्थ हेतु इस राष्ट्रीय पर्व में दिल खोलकर अधिक से अधिक दान दे।

इस अवसर पर अपर उपजिलाधिकारी राजबहादुर सहित अधिकारियों, कर्मचारियों को जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी द्वारा ससस्त्र झंडा लगाया गया इस अवसर पर संबंधित लोगों ने स्वैच्छिक दान भी किया। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी द्वारा जिला दातव्य निधि से दीन हीन भूतपूर्व सैनिकों, दिवंगत सैनिकों की पत्नियों को आर्थिक सहायता वितरण हेतु कार्यालय के पटल सहायक राम किशुन, कनिष्ठ सहायक को अनुमति प्रदान करते हुए निर्देश दिया गया।

कि शासनादेश में निर्धारित मासिक आय 12 हजार से कम एवं 65 वर्ष की उम्र पूर्ण करने वाले असहाय भूतपूर्व सैनिकों उनकी विधवाओं के आवेदन प्राप्त करें तथा इस समारोह के सफल आयोजन में कार्यालय के राम किशुन, चंद्रभान सिंह, राहुल कुमार मिश्रा का सराहनीय योगदान रहा उन्होंने कहा कि अनुदान हेतु वरीयता में दीन दुखी भूतपूर्व सैनिक विधवा एवं उनके आश्रित, दीन दुखी विकलांग भूतपूर्व सैनिक तथा 65 वर्ष से अधिक उम्र के भूतपूर्व सैनिक जो अपनी आजीविका स्वयं नहीं चला सकते तथा जिन्हें उनके पारिवारिक सदस्यों द्वारा सहायता नहीं दी जाती है।