Homeजालौनआबकारी विभाग की छापामारी में 2500 कि०ग्रा०लहन व 70 ली०शराब बरामद

आबकारी विभाग की छापामारी में 2500 कि०ग्रा०लहन व 70 ली०शराब बरामद

आबकारी विभाग की छापामारी में 2500 कि०ग्रा०लहन व 70 ली०शराब बरामद
दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज
उरई (जालौन) जिलाधिकारी डॉ मन्नान अख्तर के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी केपी यादव के कुशल दिशा निर्देशन में आबकारी निरीक्षक उरई मनोज यादव व आबकारी निरीक्षक नासिर खा के नेतृत्व में आबकारी टीम द्वारा उमरार खेरा स्थित कबूतरा डेरा पर छापा मारा गया। छापेमारी के दौरान डेरे से 25 सौ किलो ग्राम लहन व 70 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। बरामद शराब व लहन को आबकारी टीम द्वारा मौके पर ही नष्ट करा दिया गया।इस मामले में आबकारी टीम द्वारा दो लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।आबकारी विभाग की टीम द्वारा लगातार की जा रही छापेमारी से अवैध शराब के कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। वही अवैध शराब के ठिकानों के रूप में कुख्यात कबूतरा डेरो में भी सन्नाटा पसरा हुआ है। विभाग की लगातार छापेमारी से अवैध शराब के कारोबारियों की कमर टूट गयी है। तथा निश्चित तौर पर अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगेगी, वही सरकारी राजस्व का नुकसान भी रुकेगा। छापेमारी टीम में निरीक्षकों के साथ सिपाही चंदन सिंह,राम चन्द्र पांडेय,इंद्रभान यादव व काजी अनवर आदि मौजूद रहे।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular